पाकिस्तान के 2022 के दौरे पर दो अतिरिक्त टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलेगा इंग्लैंड

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 10, 2021

लाहौर| इंग्लैंड अगले साल पाकिस्तान के दौरे पर पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के अलावा दो अतिरिक्त मैच खेलेगा। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन ने मंगलवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा के साथ बैठक के बाद यह घोषणा की।

इंग्लैंड अगले साल सितंबर/अक्टूबर में टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलेगा। आस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के बाद टीम दोबारा पाकिस्तान लौटेगी और तीन टेस्ट खेलेगी जो आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है।

इसे भी पढ़ें: रिजवान और बाबर के अर्धशतक, नामीबिया को हराकर पाकिस्तान सेमीफाइनल में

 

हैरिसन ने पीसीबी की विज्ञप्ति में कहा, ‘‘यह पाकिस्तान क्रिकेट में इंग्लैंड की टीमों, पुरुष और महिला टीमों, को उतारने की हमारी प्रतिबद्धता की पुन: पुष्टि करता है। टीमें अंतत: पाकिस्तान से उसकी सरजमीं पर भिड़ेंगी।’’

इंग्लैंड की पुरुष टीम को अक्टूबर में 2005 के बाद पहली बार पाकिस्तान का दौरा करना था जबकि महिला टीम को पहली बार यहां आना था। ईसीबी ने हालांकि खिलाड़ियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य और सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखते हुए दोनों श्रृंखलाओं को रद्द कर दिया जिस फैसले की काफी आलोचना हुई।

इसे भी पढ़ें: टी-20 विश्व कप मैच : पाक समर्थित टिप्पणी करने वाला व्यक्ति राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार

 

प्रमुख खबरें

Health Tips: यूरिक एसिड को करना है कंट्रोल तो डाइट में शामिल करें ये फल

दो करोड़ रुपये की ‘मलाना क्रीम’ संग दो विदेशी नागरिक समेत तीन लोग गिरफ्तार

अमरोहा में 10वीं कक्षा की छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की

Beauty Routine को बनाना है इको-फ्रेंडली तो अपनाएं ये अमेजिंग हैक्स