अमरोहा में 10वीं कक्षा की छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 29, 2024

अमरोहा में भानपुर के निकट 10वीं कक्षा की एक छात्रा ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने रविवार को यह जानकारी दी।

जीआरपी के मुताबिक, गजरौला शहर के अवंतिका नगर मोहल्ले की रहने वाली महक (16) शुक्रवार सुबह घर से स्कूल के लिए निकली थी और उसने शहर के भानपुर के पास ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।

हादसे के बाद घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) और जीआरपी घटना सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे। जीआरपी चौकी गजरौला के प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि लड़की ने आत्महत्या क्यों की।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इस साल हार्दिक पंड्या से लेकर सानिया मिर्जा सहित इन खिलाड़ियों को मिला दुख, एक के सिर से छिन गया पिता का साया

भारत का रक्षा निर्यात एक दशक में 21 हजार करोड़ रुपये को पार कर गया: Rajnath Singh

Shakur Basti के मतदाता पहले ही भांप लेते हैं दिल्ली की राजनीतिक हवा, पिछले तीन चुनाव से आप पर भरोसा जता रहे लोग

Bangladesh में हिंदुओं की रक्षा करेंगे ट्रंप? इस्लामिक ताकतों से अस्तित्व को खतरा बता कर दी गई मांग