हमारी और ब्राजील की टीम एक जैसी: स्टीव कूपर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 24, 2017

कोलकाता। इंग्लैंड के मुख्य कोच स्टीव कूपर ने कहा कि उनकी टीम मजबूत ब्राजील से खेल के हर पहलू में लगभग बराबरी पर है होने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप सेमीफाइनल मैच में कुछ खास मौकों का फायदा उठाने वाली टीम के जीतने की अधिक संभावना रहेगी। ब्राजील के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पूर्व कूपर ने संवाददाताओं से कहा कि उनकी टीम को डरने की जरूरत नहीं है और वे कल जीत की मानसिकता के साथ मैदान पर उतरेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘ब्राजील एक मजबूत आलराउंड टीम है। उन्होंने जर्मनी के खिलाफ एक गोल से पिछड़ने के बाद शानदार फुटबाल खेली। उन्होंने मैच जीतने के लिये मुकाबला किया और जज्बा दिखाया। हमारी टीम भी इसी तरह की है। मुझे नहीं लगता कि दोनों टीमों में, रणनीतिक, शारीरिक और तकनीकी तौर पर ज्यादा अंतर है।’’ कूपर ने कहा, ‘‘कल के मैच का फैसला एक अच्छे अंतर और कुछ खास मौकों के जरिये होगा।

आपको विश्व कप सेमीफाइनल में पूरे मैदान पर अपनी मजबूती दिखानी होती है। यह हम सबके लिये बहुत बड़ा मैच तथा एक शानदार स्थल पर ब्राजील के खिलाफ सेमीफाइनल शानदार है। इस मैच में वह सब कुछ है जिसको लेकर रोमांचित हुआ जा सकता है।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...