हजारीबाग में साइबर अपराध के आरोप में 5 कॉलेज छात्र सहित 8 लोग गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 28, 2023

झारखंड के हजारीबाग जिले में साइबर अपराध को लेकर पुलिस के दो छापों में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें पांच कॉलेज छात्र भी शामिल हैं। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने कहा कि छात्रों पर धोखाधड़ी, जबरन वसूली और मासूम लड़कियों के यौन शोषण में शामिल होने का संदेह था। उन्होंने कहा कि पुलिस ने पहली छापेमारी में बरकट्ठा में पांच लोगों को गिरफ्तार किया और उनके घरों से एक लैपटॉप, 13 मोबाइल फोन, 23 फर्जी सिम कार्ड, आधार कार्ड और तीन लाख रुपये मूल्य के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जब्त किए।

चौथे ने कहा कि हजारीबाग मुफस्सिल क्षेत्र के पास मासीपिरी गांव में दूसरी छापेमारी में तीन नाबालिगों को साइबर अपराध के आरोप में गिरफ्तार किया गया और उन्हें सुधार गृह भेज दिया गया जबकि अन्य आरोपियों को हजारीबाग केंद्रीय जेल भेज दिया गया।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...