EC ने भाजपा के सायंतन बसु और तृणमूल की सुजाता मंडल के प्रचार पर 24 घंटे की रोक लगाई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 18, 2021

नयी दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने विवादास्पद बयानों के लिए भाजपा नेता सायंतन बसु और तृणमूल कांग्रेस नेता सुजाता मंडल के प्रचार करने पर रविवार को 24 घंटे की रोक लगा दी। दोनों नेता 18 अप्रैल को शाम 7 बजे से 19 अप्रैल शाम 7 बजे तक चुनाव प्रचार में भाग नहीं ले सकेंगे। निर्वाचन आयोग ने एक आदेश में कहा कि उसने अपने नोटिस पर मंडल के जवाब को ध्यान से देखा है, जिसमें ‘पश्चिम बंगाल में अनुसूचित जाति समुदाय के लिए उनके अपमानजनक बयान’ वाले हिस्से पर कोई उचित जवाब नहीं है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस: भाजपा के पूर्व अध्यक्ष कुशाभाऊ ठाकरे के दो भतीजों ने दम तोड़ा

आदेश के अनुसार, ‘‘इसलिए अब आयोग सुजाता मंडल को कड़ी चेतावनी देता है और उन्हें सलाह देता है कि आदर्श आचार संहिता प्रभाव में होने के दौरान सार्वजनिक भाषणों में इस तरह के बयान देने से बचें।’’

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के अस्पताल में आग लगने की घटना में पांच लोगों की मौत, जांच के आदेश

बसु को उनके इस बयान के लिए नोटिस थमाया गया था कि ‘‘अगर तुम एक मारोगे तो हम तुम्हारे चार मारेंगे।’’ बसु के संबंध में आदेश में कहा गया है कि आयोग सायंतन बसु को कड़ी चेतावनी देते हुए निंदा करता है और उन्हें सलाह देता है कि आदर्श आचार संहिता के प्रभाव में होने के दौरान सार्वजनिक भाषणों में इस तरह के बयान देने से बचें। आयोग ने दोनों नेताओं को इस तरह के बयान देने के लिए चेतावनी देने के साथ ही उनके प्रचार करने पर 24 घंटे की रोक भी लगाई।

प्रमुख खबरें

The Sabarmati Report ने 22 सालों से छिपा कौन सा सच देश के सामने ला दिया? ऐसी घटना जिसने भारतीय इतिहास को दो हिस्सों में बांट दिया

Football Star Cristiano Ronaldo का मैदान के बाहर इस YouTuber से है मुकाबला, हराने पर व्यक्त किया संशय

Waqf: कर्नाटक सरकार के खिलाफ BJP का विरोध प्रदर्शन, शोभा करंदलाजे बोलीं- हमारी जमीन हड़पने की साजिश

पत्नी कर रही है पहली वेंडिग एनिवर्सरी कहीं घूमने की जिद्द, तो बनाएं यादगार ट्रिप का प्लान