EC ने भाजपा के सायंतन बसु और तृणमूल की सुजाता मंडल के प्रचार पर 24 घंटे की रोक लगाई

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 18, 2021

EC ने भाजपा के सायंतन बसु और तृणमूल की सुजाता मंडल के प्रचार पर 24 घंटे की रोक लगाई

नयी दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने विवादास्पद बयानों के लिए भाजपा नेता सायंतन बसु और तृणमूल कांग्रेस नेता सुजाता मंडल के प्रचार करने पर रविवार को 24 घंटे की रोक लगा दी। दोनों नेता 18 अप्रैल को शाम 7 बजे से 19 अप्रैल शाम 7 बजे तक चुनाव प्रचार में भाग नहीं ले सकेंगे। निर्वाचन आयोग ने एक आदेश में कहा कि उसने अपने नोटिस पर मंडल के जवाब को ध्यान से देखा है, जिसमें ‘पश्चिम बंगाल में अनुसूचित जाति समुदाय के लिए उनके अपमानजनक बयान’ वाले हिस्से पर कोई उचित जवाब नहीं है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस: भाजपा के पूर्व अध्यक्ष कुशाभाऊ ठाकरे के दो भतीजों ने दम तोड़ा

आदेश के अनुसार, ‘‘इसलिए अब आयोग सुजाता मंडल को कड़ी चेतावनी देता है और उन्हें सलाह देता है कि आदर्श आचार संहिता प्रभाव में होने के दौरान सार्वजनिक भाषणों में इस तरह के बयान देने से बचें।’’

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के अस्पताल में आग लगने की घटना में पांच लोगों की मौत, जांच के आदेश

बसु को उनके इस बयान के लिए नोटिस थमाया गया था कि ‘‘अगर तुम एक मारोगे तो हम तुम्हारे चार मारेंगे।’’ बसु के संबंध में आदेश में कहा गया है कि आयोग सायंतन बसु को कड़ी चेतावनी देते हुए निंदा करता है और उन्हें सलाह देता है कि आदर्श आचार संहिता के प्रभाव में होने के दौरान सार्वजनिक भाषणों में इस तरह के बयान देने से बचें। आयोग ने दोनों नेताओं को इस तरह के बयान देने के लिए चेतावनी देने के साथ ही उनके प्रचार करने पर 24 घंटे की रोक भी लगाई।

प्रमुख खबरें

RCB के खिलाफ मैच से पहले Sanju Samson हुए बाहर, बेंगलुरु नहीं जयपुर में ही रहेंगे

KKR vs GT: Shubman Gill कर रहे हैं शादी? केकेआर के खिलाफ टॉस के दौरान पूछा गया सवाल, जानें जीटी के कप्तान ने क्या कहा

पंचकूला नहीं इस शहर में होगा नीरच चोपड़ा क्लासिक इवेंट, Neeraj Chopra ने पाकिस्तान के अरशद नदीम को भेजा न्योता

Elizabeth Hurley ने माइली साइरस के पिता Billy Ray Cyrus के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की