RCB के खिलाफ मैच से पहले Sanju Samson हुए बाहर, बेंगलुरु नहीं जयपुर में ही रहेंगे

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Apr 21, 2025

RCB के खिलाफ मैच से पहले Sanju Samson हुए बाहर, बेंगलुरु नहीं जयपुर में ही रहेंगे

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं है। टीम लगातार आखिरी मोड तक आते आते मैच गंवा बैठती है। वहीं 24 अप्रैल को होने वाले आरसीबी के खिलाफ मैच से पहले रॉयल्स टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, संजू सैमस चोटिल होने के कारण बाहर हो गए हैं। सैमसन को दिल्ली कैपिटल्स से सुपर ओवर में मिली हार के दौरान साइड इंजरी हो गई थी। जिसके कारण उन्हें बल्लेबाजी छोड़कर रिटायर हर्ट होना पड़ा था। 


वहीं रॉयल्स ने बयान में कहा कि, सैमसन फिलहाल रिकवरी की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और टीम के होम बेस जयपुर में चुनिंदा आरआर मेडिकल स्टाफ के साथ रहेंगे। चल रही रिहैब प्रक्रिया के तहत वह आरसीबी के खिलाफ आगामी मैच के लिए बेंगलुरु नहीं जाएंगे। टीम प्रबंधन उनकी रिकवरी पर बारीकी से नजर रख रहा है और उनकी वापसी पर गेम बाय गेम अप्रोच अपनाएगा। 


सैमसन की अनुपस्थिति में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी रियान पराग करेंगे। टूर्नामेंट के दौरान इससे पहले भी पराग ने कप्तान की भूमिका निभाई थी। जब सैमसन उंगली की चोट से उबर रहे थे और इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल रहे थे। कप्तान के तौर पर पराग ने चार मैचों में 147.88 की स्ट्राइक रेट से 105 रन बनाए हैं। 


वैभव सूर्यवंशी करेंगे ओपनिंग

सैमसन ने टूर्नामेंट की शुरुआत हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 37 गेंदों पर 66 रन बनाकर की थी और लगातार अच्छी शुरुआत दी। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने आखिरी मैच में उन्होंने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 19 गेंदों पर 31 रन बनाए। वह सुपर ओवर में भी बल्लेबाजी करने नहीं लौटे। सैमसन की अनुपस्थिति में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को बेंगलुरु में यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करते देखा जाएगा। 

प्रमुख खबरें

ऑपरेशन सिंदूर पर बोले DGMO, भारतीय सेना ने LoC पर पाकिस्तान आर्मी के 35-40 जवानों को मार गिराया

Operation Sindoor Updates: तीनों सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारियों ने ऑपरेशन सिंदूर पर दी विस्तृत जानकारी, जानें बड़ी बातें

वहां से गोली चलेगी, यहां से गोला चलेगा, JD Vance के साथ बातचीत में PM Narendra Modi ने स्पष्ट किया भारत का रुख

एक रहेंगे तो नेक रहेंगे! युद्ध न कीजिए पर भरोसा भी मत कीजिए पाकिस्तान पर!