By Kusum | Apr 21, 2025
आईपीएल 2025 के 39वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेदंबाजी करने का फैसला किया। वहीं टॉस के बाद उन्होंने बताया कि उनकी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं है। रहमानुल्लाह गुरबाज और मोइन अली की केकेआर की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हुई है। हालांकि, जीटी के कप्तान शुभमन गिल से सवाल की बारी आई तो बड़ा ही मजेदार वाक्या हुआ।
डैनी मॉरिसन ने शुभमन गिल से ये नहीं पूछा कि गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव हैं या नहीं। उन्होंने इसके बदले ये सवाल किया कि क्या वह शादी करने जा रहे हैं? इस सवाल पर शुभमन गिल ने अपने जवाब से उन्हें लाजवाब कर दिया। अजिंक्य राहणे के बाद डैनी मॉरिसन ने शुभमन गिल से पूछा, आप अच्छे दिख रहे हैं, शादी की घंटियां बजने वाली हैं? क्या जल्दी ही शादी करने वाले हैं? इस पर गिल मुस्कुराने लगे और कहा कि, नहीं ऐसा कुछ नहीं है।
फिलहाल, गिल की अगुवाई गुजरात की टीम ने आईपीएल 2025 में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। जीटी 7 मैचों से पांच जीतकर अंक तालिका में टॉप पर काबिज है। उसके खाते में 10 अंक हैं। जीटी ने अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को मात दी। दूसरी ओर, रहाणे की कप्तानी वाली केकेआर ने 7 मुकाबलों से केवल तीन जीते हैं। डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर तालिका में सातवें पायदान पर है।