By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 28, 2021
नयी दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) शीघ्र ही द्वारका में 180 बिस्तरों वाला एक कोविड-19 पृथक वास केंद्र शुरू करेगा। विश्वविद्यालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। पिछले एक सप्ताह में विश्वविद्यालय के कम से कम 10 कर्मियों की कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते मौत हो गयी जबकि अब भी कई अन्य संक्रमित हैं।
विश्वविद्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘ दिल्ली विश्वविद्यालयइस्कॉन के साथ मिलकर और दिल्ली सरकार के सहयोग से द्वारका के सेक्टर तीन में दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज के छात्रावास प्रखंड में कोविड पृथक-वास केंद्र स्थापित कर रहा है। ’’ उसने कहा कि इस केंद्र में 180 बिस्तर होगे तथा सप्ताहांत तक यह केंद्र चालू हो जाएगा।
एक अधिकारी ने बताया कि यह केंद्र आम लोगों के लिए भी खुला होगा और 180 में से 125 बिस्तर ऑक्सीजन सुविधा से लैस होंगे। दिल्ली सरकार इस केंद्र को तीन डॉक्टर और तीन नर्स उपलब्ध कराएगी।