पंजाब में मादक पदार्थ का तस्कर गिरफ्तार, एक किलो से अधिक हेरोइन जब्त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 18, 2024

पंजाब पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी के पाकिस्तान से संचालित हो रहे गिरोह के साथ कथित तौर पर संबद्ध एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से एक किलोग्राम से अधिक हेरोइन जब्त की है।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि सीमा पार से तस्करी करने वाले नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए ‘पठानकोट काउंटर इंटेलिजेंस’ ने गुरदासपुर पुलिस के साथ चलाए गए एक संयुक्त अभियान में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1.350 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति पाकिस्तान से संचालित हो रहे तस्करी गिरोह के संपर्क में था। वह भारत में मादक पदार्थों की तस्करी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करता था। उन्होंने बताया कि इस मामले में और गिरफ्तारियां होने की संभावना है। डीजीपी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

WTC Points Table में पाकिस्तान को हुआ फायदा, इंग्लैंड टीम को इस मामले में हुआ नुकसान

Jammu Kashmir: नई सरकार बनते ही टारगेट किलिंग, गैर-कश्मीरी युवक को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

भूमि आवंटन विवाद के बीच ईडी का बड़ा एक्शन, मैसूरु में MUDA ऑफिस पर मारा छापा

अमेरिका, ब्रिटेन को साथ लेकर भारत को घेर रहे थे ट्रूडो, तभी मोदी की रूस यात्रा को लेकर आ गया बड़ा अपडेट