दोहरा विमान हादसा: प्रशिक्षण अकादमी के अधिकारियों पर जांच में सहयोग नहीं करने का मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 28, 2023

पुणे के समीप बारामती में स्थित रेडबर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग एकेडमी के विमानों के पिछले महीने दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की घटना की जांच में कथित असहयोग को लेकर उसके अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

बारामती तहसील में 19 और 22 अक्टूबर को इस एकेडमी के विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गये थे। उन्नीस अक्टूबर को कातफाल गांव के समीप एक प्रशिक्षु विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक पायलट घायल हो गया था।

बाईस अक्टूबर को गोजूबावी गांव के समीप एक अन्य प्रशिक्षु विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो व्यक्ति घायल हो गये थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नयी दिल्ली स्थित एयरक्रॉफ्ट एक्सीडेंट इनवेस्टीगेशन ब्यूरो (एएआईबी) के एक अधिकारी ने रेडबर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग एकेडमी के कर्मियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है।

एएआईबी अधिकारी दोनों हादसों की जांच कर रही टीम का हिस्सा हैं। बारामती तालुका थाने के निरीक्षक प्रभाकर मोरे ने कहा कि एकेडमी के अधिकारियों ने कथित रूप से एसआईबी टीम को जरूरी सूचना नहीं दी और सरकारी काम में बाधा खड़ी की।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...