By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 30, 2020
नयी दिल्ली। केंद्र ने सोमवार को कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों की वजह से घोषित निषिद्ध क्षेत्रों में घर-घर जाकर सर्वेक्षण का काम छह जुलाई तक पूरा कर लिया जाएगा और इसके बाद पूरे शहर में यह प्रक्रिया दोहाई जाएगी। दिल्ली सरकार के अधिकारी ने बताया कि प्रशासन ने अबतक निषिद्ध क्षेत्र के 3.68 लाख घरों का सर्वेक्षण किया है और दावा किया कि यह प्रक्रिया पूरी होने वाली है।
उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी की पूरी आबादी का कोरोना वायरस के संक्रमण के संदर्भ में सर्वेक्षण करने का फैसला किया था और इसे पूरा करने के लिए छह जुलाई की समय सीमा तय की थी। इससे पहले निषिद्ध क्षेत्रों में घर-घर जाकर सर्वेक्षण करने का कार्य 30 जून तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था। गृह मंत्रालय के अधिकारी ने बताया, ‘‘निषिद्ध क्षेत्रों में घर-घर जाकर सर्वेक्षण करने का कार्य छह जुलाई तक प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। (तारीख बढ़ाई गई क्योंकि दिल्ली में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 435 हो गई है।) इसके बाद यह प्रक्रिया पूरी दिल्ली में अपनाई जाएगी।