VCK प्रमुख थिरुमावलवन ने भाजपा की यात्रा का किया विरोध, DGP से अनुमति ना देने की अपील की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 30, 2020

चेन्नई। विदुथलाई चिरुथिगाल काची के संस्थापक नेता थोल थिरुमावलवन ने शुक्रवार को तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक से अनुरोध किया कि वे अगले महीने भाजपा की प्रस्तावित ‘यात्रा’ को अनुमति न दें। उन्होंने आरोप लगाया कि इससे हिंसा को बढ़ावा मिल सकता है। थिरुमावलवन ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने डीजीपी जे. के. त्रिपाठी को अपनी याचिका सौंपी और शीर्ष अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि वह इस पर गौर करेंगे। थिरुमावलवन ने आरोप लगाया कि भगवा पार्टी अपनी प्रस्तावित यात्रा के माध्यम से तमिलनाडु में हिंसा और सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश कर रही है इसलिएइसकी अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।  

इसे भी पढ़ें: तमिलनाडु की वानती श्रीनिवासन BJP महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त 

भाजपा ने छह नवम्बर से छह दिसम्बर के बीच ‘वेल’ यात्रा निकालने की घोषणा की है। महीने भर चलने वाला यह अभियान उत्तर तमिलनाडु के तिरुत्तानी से शुरू होकर राज्य के दक्षिणी क्षेत्र में तिरुचेंदूर में समाप्त होगा। वीसीके नेता ने मुख्यमंत्री से अपील की कि सरकार को इस यात्रा को एक राजनीतिक कार्यक्रम के तौर पर नहीं देखना चाहिए। थिरुमावलवन ने आरोप लगाया कि इसके बजाय, भगवा पार्टी की यात्रा केवल ‘‘हिंसा भड़काने की साजिश’’ है और इसलिए सरकार को इसकी अनुमति नहीं देनी चाहिए।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...