समझाने से नहीं बहकाने से वोट मिलता हैः अखिलेश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 11, 2017

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि विधानसभा चुनावों के जो परिणाम सामने आये हैं उसे हम स्वीकार करते हैं और जनता को उसके निर्णय के लिए बधाई देते हैं। चुनाव परिणाम आने के बाद शाम को संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि साइकिल पंचर नहीं होगी और कांग्रेस के साथ हमारा गठबंधन आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि मैं समझता हूँ कि समझाने से वोट नहीं मिलता है बहकाने से वोट मिलता है। उन्होंने कहा, ''जब तक कोई हमसे अच्छा काम नहीं करेगा तब तक हमारा काम बोलेगा।''

 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस से गठबंधन से हमें लाभ हुआ है और यह दो युवाओं का गठबंधन है जो जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अब भाजपा के ऊपर जिम्मेदारी है कि वह अपने वादे पूरे करे और किसानों का कर्ज माफ करे। निवर्तमान मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें देखना होगा कि आने वाली सरकार कैसे काम करती है। उन्होंने कहा कि लगता है हमने जो विकास किया है जनता को समझ नहीं आया हमने एक्सप्रेस वे बनाया वह उन्हें समझ नहीं आया उन्हें लगता है कि यहां कोई बुलेट ट्रेन आएगी।

 

मायावती की ओर से ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका जताने पर उन्होंने कहा कि सवाल उठे हैं तो सरकार को जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम हार का विश्लेषण करेंगे तभी इस बारे में आगे कुछ कहेंगे। उन्होंने कहा कि हम हारे जरूर हैं लेकिन हमारा वोट प्रतिशत बढ़ा है।

 

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...