Madhya Pradesh: Jan Ashirwad Yatra के दौरान पथराव पर Digvijay Singh का तंज, लोग भाजपा को आशीर्वाद दे रहे

By अंकित सिंह | Sep 09, 2023

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान हुई पथराव की घटना पर भाजपा पर कटाक्ष किया और कहा कि राज्य के लोग विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ दल को "आशीर्वाद" दे रहे हैं। "जन आशीर्वाद यात्रा" के बारे में बात करते हुए सिंह ने कहा कि अगर वे लोगों का आशीर्वाद लेने गए हैं, तो लोग वास्तव में उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं। जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान पथराव के आरोपों पर कांग्रेस नेता ने कहा, 'क्या मेरे पास कोई मिसाइल है जो भोपाल से नीमच तक उनकी कार के शीशे तोड़ सकती है?' 

 

इसे भी पढ़ें: Madhya Pradesh: सिंधिया का कांग्रेस पर निशाना, बोले- मोहब्बत की दुकान में सिर्फ नफरत का सामान


गौरतलब है कि 6 सितंबर को मध्य प्रदेश के नीमच में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव की खबर आई थी। यह घटना तब हुई जब बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा मनासा विधानसभा के रावलीकुई गांव पहुंची तो कुछ ग्रामीणों ने उसे घेर लिया। बीजेपी ने पथराव की घटना को कांग्रेस की सोची-समझी साजिश बताया है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "कमलनाथ ने पहले पत्थरों की बात कही थी, जिससे संदेह बढ़ता है...हमने मामले में जांच के निर्देश दे दिए हैं...कांग्रेस को इन कृत्यों से कोई सफलता नहीं मिलेगी...बीजेपी को भारी सुरक्षा मिलेगी।"

 

इसे भी पढ़ें: Rajnath ने CM Shivraj की तुलना Dhoni से की, विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा- उन्होंने मान लिया, वे अकेले भाजपा को नहीं हरा सकते


सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को कहा कि राज्य के नीमच जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जन आशीर्वाद यात्रा पर एक दिन पहले हुए हमले के सिलसिले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि हमलावर कांग्रेस से जुड़े हैं। इससे पहले भाजपा की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वी डी शर्मा ने दावा किया कि प्रदेश के नीमच जिले में मंगलवार रात पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा पर पत्थरों से हमला किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि यात्रा में शामिल वाहनों में कांग्रेस समर्थकों ने तोड़फोड़ की। हालांकि, विपक्षी कांग्रेस ने भाजपा के आरोपों को मंगलवार रात को खारिज करते हुए कहा कि यह हमला सत्तारूढ़ भाजपा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा दर्शाता है। 

प्रमुख खबरें

Elon Musk को बड़ा झटका, इस वजह से Starlink को सरकार ने नहीं दी मंजूरी

Myanmar की सेना का बड़ा ऐलान, स्वतंत्रता दिवस पर 5,864 कैदियों को किया जाएगा रिहा

वैनिटी वैन को लेकर घिरे प्रशांत किशोर, बवाल के बाद तोड़ी चुप्पी, तेजस्वी ने बताया एक्टर

Mac पर ये गेम खेलना पड़ सकता है भारी,लग जाएगा 100 साल का बैन, जानें कैसे?