Devara: Part 1 Collection | देवरा ने पहले दिन दुनियाभर में कमाए 140 करोड़, यहां जानें भारत का कलेक्शन

By रेनू तिवारी | Sep 28, 2024

देवरा - भाग 1 ने अपने पहले दिन वैश्विक स्तर पर ₹140 करोड़ की कमाई की, जिससे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी मजबूत पकड़ बनी। अकेले भारत में, फिल्म ने सभी भाषाओं में ₹77 करोड़ की कमाई की, जिसमें तेलुगु बाजार ने ₹68.6 करोड़ का महत्वपूर्ण योगदान दिया। सैकनिल्क के अनुसार, हिंदी संस्करण ने ₹7 करोड़ जोड़े, जबकि कन्नड़, तमिल और मलयालम संस्करणों ने क्रमशः ₹0.3 करोड़, ₹0.8 करोड़ और ₹0.3 करोड़ की छोटी कमाई की।

 

इसे भी पढ़ें: Bhool Bhulaiyaa 3 Teaser | रूह बाबा को डराने के लिए मंजुलिका की हुई वापसी, कार्तिक आर्यन और विद्या बालन की होगी टक्कर


देवरा: पार्ट 1 कलेक्शन

फिल्म ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में 27 करोड़ रुपए कमा लिए थे। अब सक्निलक के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने शुक्रवार को भारत में 77 करोड़ और दुनियाभर में 140 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। साथ ही अभी वीकेंड भी आना बाकी है। शनिवार यानी आज फिल्म के मेकर्स को उम्मीद है कि यह 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। माना जा रहा है कि फिल्म महज 2 दिन में 100 करोड़ क्लब में अपनी जगह बना लेगी। लेकिन इस बड़े बजट की फिल्म को कमाई के लिए 300 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन करना होगा। पहले दिन की कमाई के हिसाब से फिल्म खतरे में है। अब इस वीकेंड इसका भविष्य तय होगा।

 

इसे भी पढ़ें: Bollywood Wrap Up | Bhool Bhulaiyaa 3 में लगेगा डबल तड़का, 27 से लेकर 29 सितंबर तक चलने वाला है IIFA 2024


ट्रेलर और गानों में यह जोड़ी अच्छी लग रही है

फिल्म में जान्हवी कपूर और जूनियर एनटीआर बड़े पर्दे पर रोमांस करते नजर आ रहे हैं। हालांकि फिल्म में जान्हवी कपूर का किरदार ज्यादा बड़ा नहीं है। लेकिन लोगों को दोनों की केमिस्ट्री भी पसंद आ रही है। फिल्म में सैफ अली खान ने विलेन का रोल निभाया है। लोगों ने इस किरदार को खूब प्यार दिया है। साथ ही सैफ अली खान की एक्टिंग की भी खूब तारीफ हुई है। जूनियर एनटीआर एक बार फिर एक्शन मोड में नजर आए हैं। देवरा: पार्ट 1 में एक्टर का डबल रोल है।


देवरा से मेकर्स को है काफी उम्मीदें

आपको बता दें कि देवरा के मेकर्स को बॉक्स ऑफिस पर फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। फिल्म को हिट बनाने के लिए साउथ और बॉलीवुड स्टार्स का कोलैबोरेशन किया गया है। ऐसा इसलिए ताकि फिल्म सिर्फ साउथ तक ही सीमित न रहे। हालांकि, अब तक मिक्स रिव्यू के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अब देखना होगा कि फिल्म के लिए यह हफ्ता कैसा रहता है।


प्रमुख खबरें

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी

केरल : आंगनवाड़ी के करीब 10 बच्चे भोजन विषाक्तता की वजह से बीमार