दिल्ली वाले भूलकर भी इन सड़कों पर न जाएं! ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक लगेगा भारी जाम

By दिव्यांशी भदौरिया | May 20, 2024

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को यात्रियों के लिए एक विशेष एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक कुछ सड़कों पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी।

दिल्ली पुलिस ने एक्स पर पोस्ट साझा की

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "20.05.2024 को विशेष यातायात व्यवस्था के कारण, शाम 4:00 बजे से 8:00 बजे तक निम्नलिखित सड़कों और जंक्शनों पर सामान्य यातायात की आवाजाही को नियंत्रित किया जाएगा।"

जो मार्ग प्रभावित होंगे वे हैं

-महरौली-बदरपुर रोड (खानपुर से कर्णी सिंह शूटिंग रेंज तक) 

- संपूर्ण अलकनंदा रोड/ इंद्रमोहन भारद्वाज मार्ग

- बाहरी रिंग रोड (सावित्री फ्लाईओवर से चिराग दिल्ली तक) 

- रविदास मार्ग (हमदर्द से तारा टी-प्वाइंट तक)

- डीडीए पार्क संगम विहार के आसपास आंतरिक सड़कें

यातायात परामर्श में यात्रियों से इन मार्गों से बचने और यात्रा के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने को कहा गया है।

"यात्रियों से अनुरोध है कि यदि संभव हो तो उपरोक्त सड़कों से बचें/बाईपास न जाएं और सार्वजनिक परिवहन, विशेषकर मेट्रो सेवाओं का अधिकतम उपयोग करें। इसके अलावा, आम जनता को सलाह दी जाती है कि वे सड़क यात्रा की योजना बनाते समय पर्याप्त समय रखें। उपर्युक्त सड़कें और जंक्शन, “यह कहा।

एडवाइजरी में मोटर चालकों से अपेक्षित ट्रैफिक जाम के दौरान धैर्य रखने और "यातायात नियमों और सड़क अनुशासन का पालन करने और सभी चौराहों पर तैनात यातायात कर्मियों के निर्देशों का पालन करने" के लिए भी कहा गया है।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...