Parliament पर हमले की धमकी के बाद दिल्ली पुलिस सतर्क

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 06, 2023

अमेरिका स्थित खालिस्तानी समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा संसद हमले की बरसी के मौके पर 13 दिसंबर को संसद की नींव को हिला देने की धमकी वाला एक वीडियो संदेश जारी करने के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है।

13 दिसंबर 2001 को शीतकालीन सत्रके दौरान संसद पर आतंकवादी हमला हुआ था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि संसद और उसके आसपास के इलाकों की सुरक्षा पहले ही बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा, किसी को भी कानून व्यवस्था बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

अधिकारी ने कहा, जब संसद चल रही होती है तो हम सतर्क रहते हैं। हम किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सभी एहतियाती कदम उठा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पूरी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

खालिस्तानी समर्थक पन्नू ने वीडियो में दावा किया कि नरेन्द्र मोदी की सरकार ने उसे मारने की कोशिश की और उसने इसका जबाव 13 दिसंबर को देने की धमकी दी। वीडियो में संसद पर हुए हमले के दोषी अफजल गुरु की तस्वीर भी थी। पन्नू ने दावा किया कि उनकी प्रतिक्रिया भारतीय संसद की नींव हिला देगी।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...