दिल्ली में खिली धूप, 7.5 डिग्री सेल्सियस रहा न्यूनतम तापमान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 30, 2022

नयी दिल्ली|  दिल्ली में रविवार सुबह धूप निकली और न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री सेल्सियस कम है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी। मौसम विभाग के अनुसार, दिन में तेज हवाएं चलने और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है।

सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 85 प्रतिशत रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार रविवार सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 259 रहा जो खराब श्रेणी में आता है।

सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक राजधानी के आस-पास के क्षेत्रों में फरीदाबाद में एक्यूआई 282 रहा जबकि गाजियाबाद में 229, ग्रेटर नोएडा में 216, गुड़गांव में 226 और नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक 212 रहा। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

गौरतलब है कि दिल्ली में 122 वर्षों में इस साल जनवरी में सर्वाधिक 82.2 मिलीमीटर बारिश हुई है।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...