दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

By रेनू तिवारी | Jan 31, 2023

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सोमवार देर रात जान से मारने की धमकी मिली। आरोपी ने सोमवार की रात 12.05 बजे पीसीआर कॉल कर अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी दी। कॉल के बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आई और उसकी शिनाख्त की। उसे कुछ ही समय में दबोच लिया गया।

 

इसे भी पढ़ें: Delhi में हो सकती है 24 घंटे जलापूर्ति, Kejriwal ने की केंद्र सरकार से ये मांग


पुलिस ने मंगलवार को कहा कि 38 वर्षीय मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने कथित तौर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस को कथित तौर पर 12.05 बजे के आसपास धमकी के बारे में एक फोन आया।

पुलिस ने कहा कि व्यक्ति को मानसिक रूप से विक्षिप्त होने के कारण गिरफ्तार नहीं किया गया है। 

 

इसे भी पढ़ें: LG VK Saxena ने बुलाया सीएम अरविंद केजरीवाल को मिलने के लिए, कल मीटिंग में खत्म होगा टकराव या बढ़ेगी खींचतान

 

समाचार एजेंसी ने जानकारी दी है कि पुलिस के मुताबिक, फोन करने वाला 38 वर्षीय मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति था।आरोपी का इलाज दिल्ली के गुलाबी बाग में भी चल रहा है, जिसके चलते पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया।   



प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...