By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 17, 2021
नयी दिल्ली| पिछले दो दिन में पराली जलाने की घटनाओं में वृद्धि होने के कारण दिल्ली में शनिवार को वायु गुणवत्ता “बेहद खराब” श्रेणी में दर्ज की गई। अधिकारियों ने कहा कि शहर की हवा में प्रदूषण कारक तत्वों में से 14 प्रतिशत पराली जलाने की वजह से हैं।
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की संस्था ‘सफर’ के अनुसार दिल्ली की हवा में पीएम 2.5 प्रमुख प्रदूषण कारक तत्व है जिसकी वजह से वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। ‘सफर’ के अनुसार, रविवार को बारिश हो सकती है जिससे हवा की गुणवत्ता में सुधार होने और “खराब” श्रेणी में रहने की उम्मीद है।