एमसीडी चुनाव की तारीख बदल कर 23 अप्रैल की गयी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 23, 2017

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के तीन नगर निगमों (एमसीडी) के चुनाव की तारीख सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर बदल कर 23 अप्रैल कर दी गयी है। मतगणना की तारीख भी बढ़ाकर 26 अप्रैल कर दी गयी है। राज्य चुनाव आयुक्त एसके श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘हमने 22 अप्रैल को ही चुनाव कराने की कोशिश की लेकिन मतदान के दिन कक्षा बारहवीं की सीबीएसई परीक्षा के कारण उसे संभालना मुश्किल होगा। इसके मद्देनजर अब एमसीडी चुनाव 23 अप्रैल को होंगे।’’

 

उन्होंने कहा, ‘‘फलस्वरूप हमने मतगणना की तारीख भी 26 अप्रैल कर दी है।’’ पहले एमसीडी चुनाव 22 अप्रैल को होने थे और मतगणना की तारीख 25 अप्रैल थी। हालांकि श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘लेकिन नामांकन समेत अन्य चुनाव प्रक्रियाओं की तारीखें अपरिवर्तित रहेंगी।’’ चुनाव कार्यक्रम के हिसाब से नामांकन प्रक्रिया 27 मार्च को शुरू होगी। तीन अप्रैल पर्चा भरने की आखिरी तारीख होगी। नामांकन पत्रों की जांच पांच अप्रैल को होगी और नाम आठ अप्रैल तक वापस लिये जा सकते हैं।

 

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...