ड्रोन हमला संबंधों के लिए नुकसानदेह: पाक सेना प्रमुख

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 25, 2016

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ ने आज कहा कि पाकिस्तान की सरजमीं पर अफगान तालिबान के सरगना मुल्ला मंसूर पर अमेरिकी ड्रोन हमला द्विपक्षीय संबंधों के लिए नुकसानदेह है। शरीफ ने अमेरिकी राजदूत डेविड हेल से मुलाकात में यह बात कही। सेना के अनुसार अमेरिकी राजदूत रावलपिंडी स्थित सेना मुख्यालय गए थे। दोनों की मुलाकात में बलूचिस्तान में 22 मई को किए गए ड्रोन हमले के बाद पैदा हुए हालात पर चर्चा हुई।

 

यह पहला मौका है कि जब पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने इस मुद्दे पर बात की है। पाकिस्तान के गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान ने कल तालिबान सरगना मुल्ला अख्तर मंसूर के मारे जाने की पुष्टि करने से इंकार किया था, हालांकि यह कहा था कि ड्रोन हमले में मारे गए व्यक्ति की पहचान की पुष्टि के लिए डीएनए जांच की जरूरत है। खान ने ड्रोन हमले को पाकिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन करार दिया था।

 

प्रमुख खबरें

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी

केरल : आंगनवाड़ी के करीब 10 बच्चे भोजन विषाक्तता की वजह से बीमार