देश को पहला लाइट टैंक Zorawar, गुजरात के हजीरा में DRDO ने शुरू किया परीक्षण

By अभिनय आकाश | Jul 06, 2024

रक्षा अनुसंधान एवं विकास प्राधिकरण (डीआरडीओ) ने शनिवार को गुजरात के हजीरा में अपने हल्के युद्धक टैंक जोरावर का परीक्षण शुरू किया। डीआरडीओ और लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) लिमिटेड द्वारा संयुक्त रूप से विकसित, ज़ोरावर को वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पार चीनी तैनाती के खिलाफ पूर्वी लद्दाख सेक्टर में भारतीय सेना की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बनाया गया है।

इसे भी पढ़ें: Shaurya Path: India-Russia, Israel-Hamas, Russia-Ukraine, Turkey-Syria से जुड़े मुद्दों पर Brigadier Tripathi से वार्ता

रूस-यूक्रेन संघर्ष के मद्देनजर, यूएवी और आवारा गोला-बारूद को टैंकों में एकीकृत किया गया है। 25 टन का ज़ोरावर पहला टैंक है जिसे दो साल के रिकॉर्ड समय में डिजाइन और परीक्षण के लिए तैयार किया गया है। अपनी उभयचर क्षमताओं के साथ, हल्का टैंक पहाड़ों में खड़ी चढ़ाई पार कर सकता है और भारी वजन वाले टी-72 और टी-90 टैंकों जैसे अपने पूर्ववर्तियों की तुलना में अधिक आसानी से नदियों और अन्य जल निकायों को पार कर सकता है।

इसे भी पढ़ें: युवाओं को तैयार करने के लिये सेना से रिटायर हुए निशानेबाज जीतू राय

इस टैंक का नाम 19वीं सदी के डोगरा जनरल ज़ोरावर सिंह के नाम पर रखा गया था, जिन्होंने लद्दाख और पश्चिमी तिब्बत में सशस्त्र अभियानों का नेतृत्व किया था। भारतीय सेना ने 59 टैंकों का शुरुआती ऑर्डर दिया है। ये टैंक 295 से अधिक बख्तरबंद वाहनों के प्रमुख कार्यक्रम के लिए अग्रणी होंगे। 

प्रमुख खबरें

Steve Jobs Birth Anniversary: स्टीव जॉब्स ने ऐसे बनाई दुनिया का नंबर 1 एप्पल टेक कंपनी, भारत से भी है गहरा रिश्ता

Jaish-e-Mohammed पर हुआ खुलासा, NIA की टीम ने शुरू कर दी देशभर में ताबड़तोड़ छापेमारी

शिवाजी महाराज की सोच से ही बना संविधान, Rahul Gandhi बोले- भाजपा से राजनीतिक नहीं, विचारधारा की लड़ाई है

Haryana Elections: MP नवीन जिंदल का अनोखा अंदाज, घोड़े पर सवार होकर पहुंचे मतदान केंद्र