By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 24, 2020
जयपुर। कोरोना वायरस संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने लोगों से सजग रहने और सतर्कता बरतने की अपील की है। मिश्र ने कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप पर गहरी चिंता जताते हुए मंगलवार को कहा है कि यह कोरोना महामारी का चरम दौर है इसलिए वह आमजन से इस वायरस से बचाव के लिए जारी सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील करते हैं।
एक वीडियो संदेश में मिश्र ने लोगों से घरों से बाहर निकलते समय दो गज की दूरी का पालन करने, मास्क लगाने को आदत बनाने तथा स्वच्छ्ता को हर स्तर पर अपनाने का अनुरोध किया है। इसके साथ ही उन्होंने वैवाहिक समारोहों तथा सार्वजनिक आयोजनों में अधिक भीड़ एकत्र न करने की भी अपील की है। उल्लेखनीय है कि राज्यपाल मिश्र कोरोना महामारी से बचाव के लिए राज्य में किये जा रहे प्रयासों पर निरंतर निगरानी रख रहे हैं।