कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का जम्मू-कश्मीर दौरा, खीर भवानी मंदिर में किए दर्शन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 10, 2021

श्रीनगर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के गांदेरबल जिले में खीर भवानी मंदिर के दर्शन किए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राहुल गांधी सोमवार को दो दिवसीय दौर पर जम्मू-कश्मीर पहुंचे थे।

इसे भी पढ़ें: क्या राहुल के नेतृत्व में विपक्षी एकजुटता होगी मजबूत ? या फिर चुनावों से पहले अलग होगा रास्ता

कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि राहुल गांधी आज तड़के मध्य कश्मीर जिले के तुल्लामुल्ला इलाके में स्थित मंदिर पहुंचे। उन्होंने बताया कि गांधी के साथ पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे। उन्होंने कहा, ‘‘ यह एक निजी दौरा था। राहुल जी मंदिर के दर्शन करना चाहते थे।’’ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का स्वागत करने के लिए कई पार्टी नेता और समर्थक मंदिर परिसर के बाहर इंतजार कर रहे थे। गांधी डल झील के किनारे स्थित दरगाह हजरतबल भी जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: आजादी के 75 साल पर एक साल तक जश्न का आयोजन करेगी कांग्रेस, स्वतंत्रता मार्च का होगा आयोजन

कांग्रेस सांसद सोमवार की शाम यहां एक होटल में, जम्मू-कश्मीर की प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर के बेटे की शादी के ‘रिसेप्शन’ में भी शामिल हुए थे। मंगलवार को सुबह साढ़े 11 बजे वह एमए रोड पर पार्टी के मुख्यालय का उद्घाटन करेंगे। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘ वह पार्टी कार्यालय में पार्टी के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत भी करेंगे।’’ गांधी मंगलवार शाम तक दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

प्रमुख खबरें

Trump के राष्ट्रपति बनते ही इजरायल ने अब कहां किए एक साथ 40 हमले, मच गया हंगामा

Jennifer Winget Western Looks: वेस्टर्न आउटफिट में अप्सरा लगती हैं जेनिफर विंगेट, आप भी रीक्रिएट करें एक्ट्रेस के लुक्स

Akshay Kumar ने Khel Khel Mein के लिए कितनी फीस ली? यहां जानें फीस और फिल्म का कुल कलेक्शन

Gyan Ganga: चाणक्य और चाणक्य नीति पर डालते हैं एक नजर, भाग-5