Akshay Kumar ने 'Khel Khel Mein' के लिए कितनी फीस ली? यहां जानें फीस और फिल्म का कुल कलेक्शन

By रेनू तिवारी | Nov 08, 2024

फिल्म 'खेल खेल में' 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। मल्टीस्टारर फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल न दिखा पाई हो, लेकिन ओटीटी रिलीज के बाद इसे खूब सराहा गया। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि अक्षय ने 'खेल खेल में' की प्रोडक्शन कॉस्ट का 60 प्रतिशत चार्ज किया था? इसके बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ-साथ इसकी स्टारकास्ट के बारे में जानने के लिए आगे पढ़ें।

 

इसे भी पढ़ें: Idli Kadai Release Date | कब रिलीज होगी धनुष की फिल्म 'इडली कढ़ाई'? यहां देखिए पहला पोस्टर


खेल खेल में बजट

गौरतलब है कि 'खेल खेल में' के ज्यादातर हिस्से होटल के सुइट में शूट किए गए हैं। इसलिए, फिल्म की प्रोडक्शन कॉस्ट कम होने की उम्मीद थी। लेकिन फिर भी 'खेल खेल में' 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी है क्योंकि इस मल्टीस्टारर फिल्म के स्टार्स ने बहुत ज्यादा फीस ली है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, वाणी कपूर, तापसी पन्नू और फरदीन खान जैसे कई स्टार्स नजर आए थे। ऐसे में आइए जानते हैं स्टार्स को कितनी फीस मिली है।


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक

- अक्षय कुमार ने इस फिल्म के लिए 60 करोड़ रुपये लिए हैं।

 

- वाणी कपूर ने फिल्म 'खेल खेल में' में काम करने के लिए 1.5 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।

 

- रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमी विर्क भी फिल्म 'खेल खेल में' में नजर आएंगे और वह इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए 1.5 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं।

 

- तापसी पन्नू को इस फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपये दिए गए हैं।

 

- 14 साल बाद बड़े पर्दे पर नजर आने वाले एक्टर फरदीन खान को इस फिल्म के लिए 70 लाख रुपये दिए गए हैं।

 

- प्रज्ञा जायसवाल ने फिल्म 'खेल खेल में' में काम करने के लिए 55 लाख रुपये चार्ज किए हैं।

 

- आदित्य सील ने इस फिल्म के लिए 40 लाख रुपये चार्ज किए हैं।


खेल खेल में कलेक्शन

'खेल खेल में' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 57 करोड़ रुपये है, जिसमें भारत का नेट कलेक्शन 47 करोड़ रुपये और विदेशों में 10 करोड़ रुपये है। फिल्म अपनी लागत का आधा ही कमा पाई, जिससे यह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई।

 

इसे भी पढ़ें: Salman Khan को एक और जान से मारने की धमकी, एक्टर के गाना लिखने वाले को भी मिली धमकी


ओटीटी रिलीज

'खेल खेल में' इतालवी फिल्म 'परफेक्ट स्ट्रेंजर्स' के रीमेक का भारतीय रूपांतरण है। इस फिल्म का 27 भाषाओं में रीमेक बनाया गया है, जिसमें हिंदी सबसे नई है। 'खेल खेल में' अब ओटीटी प्लेटफॉर्म 'नेटफ्लिक्स' पर उपलब्ध है।


प्रमुख खबरें

बिहार में बिछेगा सड़कों का जाल, नितिन गडकरी बोले- 2029 तक होंगे अमेरिका जैसे हाई-वे

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अमेरिकी समकक्ष से मिले, जेट इंजन पर बढ़ेगी बात

बिहार के आश्रय गृह में मौत का मामला, NHRC ने नीतीश सरकार को जारी किया नोटिस

विधानसभा चुनाव के लिए AAP की तैयारी शुरू, पार्टी के नेता Gopal Rai ने किया उम्मीदवारों के चयन का खुलासा