Trump के राष्ट्रपति बनते ही इजरायल ने अब कहां किए एक साथ 40 हमले, मच गया हंगामा

By अभिनय आकाश | Nov 08, 2024

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव परिणाम के बाद डोनाल्ड ट्रंप की जीत हो गई है। ट्रंप की जीत के बाद इजरायल और उत्साह में नजर आ रहा है। उसने चरमपंथी संगठन हिजबुल्लाह के गड़ लेबनान में ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए हैं। लेबनान पर इजरायली हमलों में बेका घाटी के पूर्वी शहर बालबेक के आसपास 38 लोग मारे गए हैं। ये हमला बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर किया गया है। गाजा संघर्ष के साथ ही पिछले एक साल से भी अधिक समय से इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच गोलीबारी चल रही है। लेकिन सितंबर के अंत से लड़ाई से आक्रमक रुप ले लिया है। इजराइली सैनिकों ने लेबनान के दक्षिण और पूर्व के इलाकों में बमबारी तेज कर दी है और सीमावर्ती गांवों में जमीनी घुसपैठ की है।

इसे भी पढ़ें: इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री को किया बर्खास्त

बेरूत के गवर्नर बाचिर खोदर ने एक्स पर कहा कि 40 इजरायली हमलों में हमारे 38 लोगों की मौत हो गई है। 54 लोग हमले में घायल हुए हैं। 54 लोग हमले में घायल हुए हैं। हालांकि, इजरायल की ओर से अब तक कोई भी टिप्पणी नहीं आई है। आईडीएफ ने बुधवार सुबह कहा था कि इजरायली शहर मेटुला पर रॉकेट हमला करने वाले हिजबुल्ला कमांडर हुसैन अब्द अल-हलीम हर्ब को दक्षिणी लेबनान में हवाई हमले में मार डाला है। ईरान की एक अदालत ने चार लोगों को मौत की सजा सुनाई। क्योंकि चारों इजरायल के लिए जासूसी कर रहे थे। हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि चारों आरोपी किस देश के रहने वाले हैं।

इसे भी पढ़ें: उत्तरी गाजा पर इजराइल के हवाई हमले में 20 लोगों की मौत : फलस्तीनी अधिकारी

ट्रंप की जीत पर  नेतन्याहू ने एक्स पर लिखा कि ऐतिहासिक महान वापसी पर बधाइयां। व्हाइट हाउस में आपकी ऐतिहासिक वापसी अमेरिका के लिए नई शुरुआत और इजराइल तथा अमेरिका के बीच महान गठबंधन के लिए शक्तिशाली प्रतिबद्धता दर्शाने वाली है। 


प्रमुख खबरें

बंगाल के मुख्यमंत्री बनेंगे अभिषेक बनर्जी? TMC में बदलाव के लिए ममता को सौंपा प्रस्ताव

BJP का आरोप, दिल्ली सरकार की मिलीभगत से हुआ डिस्कॉम घोटाला, शराब घोटाले से भी है बड़ा

Justin Trudeau की उलटी गिनती क्या शुरू हो गई है? मस्क ने बड़ी भविष्यवाणी यूं ही नहीं की

Maharashtra: महिलाओं के खिलाफ टिप्पणी पड़ेगी भारी! नाराज CEC ने अधिकारियों को दिए कार्रवाई के निर्देश