पुडुचेरी में कांग्रेस विधायक दल के नेता का फैसला नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 23, 2016

पुडुचेरी। डीएमके के साथ गठबंधन में विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के पांच दिन बाद भी कांग्रेस ने पुडुचेरी में अपने विधायक दल के नेता के बारे में अभी फैसला नहीं किया है, जिससे यहां सरकार के गठन की प्रक्रिया में विलंब हो रहा है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव वी नारायणसामी इस समय दिल्ली में हैं और पार्टी आला कमान के साथ विचार विमर्श कर रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष ए. गांधीराज ने यह जानकारी दी।

 

16 मई के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 15 सीटों पर कब्जा किया, जबकि डीएमके के खाते में दो सीटें आईं और इन दोनों पार्टियों के गठबंधन ने सत्तारूढ़ एआईएनआरसी से सत्ता छीन ली, जिसे 30 सदस्यीय विधानसभा में मात्र आठ सीटों से संतोष करना पड़ा। इस जीत से कांग्रेस ने 2011 में एआईएनआरसी के हाथों मिली हार का बदला ले लिया।

 

प्रमुख खबरें

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी

केरल : आंगनवाड़ी के करीब 10 बच्चे भोजन विषाक्तता की वजह से बीमार