पाकिस्तान के सैन्य-असैन्य नेतृत्व के बीच टकराव की खबरें

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 01, 2016

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता की ओर से हाल ही में किए गए ट्वीट तथा बयानों से इस बात के संकेत मिले हैं कि सैन्य और असैन्य नेतृत्व के बीच तनाव है। समाचार पत्र ‘न्यूज इंटरनेशनल’ ने कहा, ‘‘सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल असीम सलीम बाजवा के ट्वीट और बयानों से उस वक्त सैन्य-असैन्य नेतृत्व में तनाव की स्थिति सामने आई है जब देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में दोनों पक्षों के बीच सर्वश्रेष्ठ समन्वय और एकजुटता की उम्मीद करता है।’’

 

उसका कहना है कि असैन्य सरकार ने शायद सैन्य प्रतिष्ठान की उम्मीदों के हिसाब से काम नहीं किया हो, लेकिन ‘मतभेदों को इस तरह से सार्वजनिक करने से आतंकवाद एवं चरमपंथ के खिलाफ प्रभावी लड़ाई के मकसद को कोई फायदा नहीं होगा। अखबार का कहना है कि लाहौर हमले के बाद आतंकवाद रोकने के लिए सभी सरकारी संस्थाओं के बीच समन्वय को और बेहतर बनाने की जरूरत थी लेकिन सेना प्रवक्ता के ट्वीट ने कुछ और ही काम किया। उसने कहा है कि सूचना मंत्री परवेज राशिद और आईएसपीआर महानिदेशक के संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्होंने (आईएसपीआर महानिदेशक) ने एक बार फिर कुछ ऐसा कहा, जिससे दोनों पक्षों के बीच की खाई और चौड़ी हो गयी।

 

समाचार पत्र ने लिखा है कि इस स्थिति में संविधान द्वारा प्रदत्त आम लोगों की सरकार कमजोर प्रतीत होती है और इस तरह के संकेत मिलते हैं कि सेना सरकार से ऊपर काम कर रही है। दैनिक का कहना है कि मतभेद की किसी भी स्थिति में दोनों पक्षों को ‘बंद दरवाजे के भीतर ऐसे मामलों पर चर्चा करनी चाहिए।’

 

न्यूज इंटरनेशनल ने लिखा है, ‘‘यह देखना अच्छा है कि शर्मिंदगी झेलने के बावजूद संघीय और पंजाब की सरकारें आईएसपीआर महानिदेशक के बयान का सार्वजनिक रूप से खंडन करने से बच रही हैं।’’ लाहौर हमले के बाद बाजवा ने ट्वीट कर घोषणा की थी कि सेना प्रमुख ने एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता की जिसमें आईएसआई और एमआई महानिदेशकों समेत अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया और संबद्ध कमांडरों को ‘‘जल्द-से-जल्द अभियानों की शुरुआत करने’’ का निर्देश दिया। इस हमले में 70 से अधिक लोगों की जान चली गयी थी। अखबार ने कहा है, ‘‘ट्वीट के बाद मीडिया ने इन मुद्दों को जोर-शोर से उठाया और सवाल खड़ा किया कि क्या सरकार ने इसे अपनी मंजूरी दी है।’’ उसने कहा है कि लाहौर हमले के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और सेना प्रमुख राहील शरीफ अलग-अलग बैठक कर रहे हैं और समन्वित प्रयास के लिए दोनों का एकसाथ बैठना अभी बाकी है।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...