पैसा बांटने वालों को चुनाव लड़ने से रोके आयोगः भाजपा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 16, 2016

चेन्नई। भाजपा और माकपा ने आज मांग की कि अरावकुरिची और तंजौर विधानसभा क्षेत्रों में जो उम्मीदवार पैसा बांटने के आरोपों का सामना कर रहे हैं, उन्हें अयोग्य करार दिया जाना चाहिए। इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव टाल दिए गए हैं। भाजपा की तमिलनाडु अध्यक्ष तमिलिसाई सौंदरराजन ने कहा, ‘‘मैं नहीं मान सकती कि अनियमितताएं सिर्फ इन्हीं दो निर्वाचन क्षेत्रों (अरावकुरिची और तंजौर) में ही हुई हैं, जबकि ऐसा माहौल व्यापक स्तर पर था।’’ उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जिन उम्मीदवारों ने पैसा बांटा, क्या वे दोबारा चुनाव नहीं लड़ेंगे? उन्होंने कहा, ‘‘इन निर्वाचन क्षेत्रों के उम्मीदवारों को अयोग्य करार दे दिया जाना चाहिए।’’

 

मतदान के बाद संवाददाताओं से उन्होंने कहा कि उन सीटों पर नए उम्मीदवारों को नामित किया जाना चाहिए और वहां चुनाव एक माह बाद भी कराए जा सकते हैं। उन्होंने निर्वाचन आयोग से अपील की कि धन वितरण को रोकने के लिए एक ज्यादा मजबूत और सक्रिय तंत्र होना चाहिए।

 

माकपा के प्रदेश सचिव जी रामकृष्णन ने कहा कि निर्वाचन आयोग के प्रयासों के बावजूद ‘‘अभूतपूर्व धन वितरण हुआ।’’ उन्होंने कहा कि जिन निर्वाचन क्षेत्रों में पैसा बांटने की खबरें आई हैं, वहां के उम्मीदवारों को अयोग्य करार दे दिया जाना चाहिए। अरावकुरिची और तंजौर निर्वाचन क्षेत्रों की ओर इशारा देते हुए उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘उन्हें अयोग्य करार दीजिए और यह उचित होगा तथा एक अच्छा उदाहरण होगा।’’ निर्वाचन आयोग ने अरावकुरिची में और तंजौर में ‘‘उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों की अवैध गतिविधियों’’ का हवाला देते हुए यहां होने वाला मतदान टाल दिया है। इन गतिविधियों में कथित तौर पर पैसा बांटने और उपहार देना आदि शामिल थे। इन क्षेत्रों में मतदान 23 मई को होगा और मतगणना 25 मई को होगी।

 

प्रमुख खबरें

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी

केरल : आंगनवाड़ी के करीब 10 बच्चे भोजन विषाक्तता की वजह से बीमार