जयपुर। राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित एक कॉलेज की छात्रा ने कथित तौर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, घटना क्लॉक टावर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की है। पुलिस ने बताया कि छात्रा भारती (18) ने अपने कमरे में पंखे से कथित तौर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक, घटना का पता उस समय चला जब भारती ने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला, जिसके बाद परिवार के सदस्यों ने दरवाजे को तोड़ दिया।पुलिस ने बताया कि छात्रा को जेएलएन अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक, आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हैं और मामले की जांच की जा रही है।