पंखे से फंदा लगाकर कॉलेज की छात्रा ने की आत्महत्या

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 02, 2024

जयपुर। राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित एक कॉलेज की छात्रा ने कथित तौर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, घटना क्लॉक टावर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की है। पुलिस ने बताया कि छात्रा भारती (18) ने अपने कमरे में पंखे से कथित तौर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक, घटना का पता उस समय चला जब भारती ने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला, जिसके बाद परिवार के सदस्यों ने दरवाजे को तोड़ दिया।पुलिस ने बताया कि छात्रा को जेएलएन अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक, आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हैं और मामले की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

BJP के केजरीवाल को बताया विज्ञापन बाबा, संबित पात्रा का तंज- मकान पर खर्च, दुकान बचाने के लिए खर्च लेकिन...

कश्मीर में बर्फबारी के बाद रात का तापमान बढ़ा, पर अब भी शून्य से नीचे

बर्फबारी के कारण श्रीनगर हवाई अड्डे पर बाधित हुआ उड़ान परिचालन फिर से शुरू

जानिए, आखिर आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत किन-किन लोगों का नहीं बन सकता है आयुष्मान कार्ड?