प्रियंका गांधी के स्मार्टफोन और स्कूटी देख सीएम योगी ने भी किया बड़ा ऐलान, युवाओं फ्री लैपटॉप और टैबलेट देने का निर्णय

By टीम प्रभासाक्षी | Oct 27, 2021

उत्तर प्रदेश। आगामी विधानसभा चुनावी तारीख जैसे- जैसे नज़दीक आ रही है वैसी ही तमाम दल वोटरों को साधने में लगे हुए हैं। कोई भी दल नहीं चाहता कि उसका एक भी वोट किसी दूसरे दल के खाते में जाए। इसलिए कभी गरीबों को तो कभी युवाओं को लुभाने के लिए तमाम दल उन्हें अपनी पार्टी से संतुष्ट करने की कोशिश में लगे हैं। दरअसल जहां कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी ने इंटर पास छात्राओं को स्मार्टफोन और ग्रेजुएशन पास छात्राओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी देने का वादा किया है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कांग्रेस की प्रियंका गांधी के ऐलान के बाद छात्रों को लैपटॉप और टैबलेट देने का निर्णय लिया ।


उत्तर प्रदेश सरकार में फिर लैपटॉप और टैबलेट

एबीपी न्यूज़ के अनुसार, सुल्तानपुर में आयोजित एक कार्यक्रम समारोह आयोजित एक सरकारी मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखने के दौरान हुए कार्यक्रम में योगी सरकार ने प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ा एलान किया  जिसमें सीएम सीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार नवंबर के अंत से प्रदेश के युवाओं के बीच फ्री टैबलेट और लैपटॉप देने का एलान किया है। हालांकी सीएम योगी का यह एलान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के स्मार्टफोन और स्कूटी देने के बाद आया है। सीएम ने सीएम ने इस दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश के युवाओं को नवीनतम तकनीक से लैस करने के लिए हमारी सरकार नवंबर के आखिरी सप्ताह से टैबलेट और लैपटॉप देना शुरू कर देगी। 


स्मार्टफोन और स्कूटी देने का ऐलान

आपोको बता दें कि योगी सरकार कीओर से आये टैबलेट और लैपटॉप के ऐलान के से पहले ही कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी ने छात्राओं के लिए बड़ा एलान कर दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर हमारी सरकार बनेगी तो हम इंटर पास छात्राओं को फ्री स्मार्टफोन और ग्रेजुएट पास छात्राओं को प्री इलेक्ट्रिक स्कूटी देंगे।


समाजवादी सरकार पहले दे चुकी लैपटॉप

उत्तर प्रदेश में पहले समाजवादी सरकार की ओर से छात्रों को लैपटॉप दिया गया था। भाजपा सरकार से पहले ही अखिलेश सरकार छात्रों को उत्तर प्रदेश में लैपटॉप दे चुकी है। आपको बता दें कि उनके द्वारा लैपटॉप पर समाजवादी साइकिल चिन्ह के प्रचार को लेकर कई दलों ने विरोध जताया था। कांग्रेस और भाजपा का एलान कितना किसको लुभात है ये चुनाव के बाद ही पता चलेगा।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...