'बहुत कर दिए..इतना बाल बच्चा पैदा करना चाहिए क्या?' लालू-राबड़ी पर CM Nitish का तंज

By अंकित सिंह | Apr 20, 2024

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने भाषणों की वजह से आजकल सुर्खियों में है। एनडीए में वापसी के बाद नीतीश कुमार लगातार लाल यादव और राजद पर जबरदस्त तरीके से हमलावर है। इतना ही नहीं, वह बार-बार परिवारवाद का जिक्र कर लालू प्रसाद पर हमला करते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने एक बार फिर से लालू यादव और उनकी पत्नी रावड़ी देवी को निशाने पर रखा है। नीतीश ने कहा कि आजकल कुछ लोग हर चीज़ पर दावा करते हैं। जब उन्हें हटाया गया तो उन्होंने अपनी पत्नी को नियुक्त किया। अब, इन दिनों यह उनके बच्चे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: 'BJP को 150 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी', Bihar में बोले Rahul Gandhi, देश का सारा धन अंबानी-अडानी को दे रहे पीएम मोदी


अपने तंज भरे लहजे में नीतीश ने कहा कि 'अब पैदा तो बहुत कर दिया। इतना ज्यादा पैदा करना चाहिए किसी को, बाल बच्चा?'... अब उन्होंने अपने बेटे, बेटियों और सभी को इसमें शामिल कर लिया है। वे हर जगह कुछ न कुछ कहते रहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कहा कि आप पुरानी बातें भूल जाते हैं इसलिए मैं सबको बताना चाहता हूं कि कोई काम नहीं होता था। लोग बाहर नहीं निकल सकते थे, सड़कें या शिक्षा नहीं थी। बिहार में पहले जंगलराज कायम था। उन्होंने कहा कि फिर जब हम तो हमारे तेतृत्व में बिहार में विकास हुआ शिक्षा हो या सड़क ,अस्पताल हो या आवास सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है।

 

इसे भी पढ़ें: '100 साल में खत्म हो जाएगी दुनिया, इसलिए नहीं देखता मोबाइल', आखिर नीतीश कुमार ने ऐसा क्यों कहा



इससे पहले एक चुनावी सभा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि वह अब मोबाइल नहीं देखते हैं। इसको लेकर उन्होंने काफी विस्तार से बताया। नीतीश कुमार ने दावा किया कि मोबाइल की वजह से 100 साल में धरती खत्म हो जाएगी। वह बिहार के बांका में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि 2019 में उन्हें पता चला कि 100 साल में दुनिया खत्म हो जाएगी। इसके बाद मैंने मोबाइल देखना बंद कर दिया। दरअसल, नीतीश ने एक नेता को मंच पर मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हुए देखा। इसी के बाद उन्होंने यह सारी बातें कह दी। उन्होंने कहा कि जब धरती खत्म हुई, यही आ गया है और एक-एक आदमी देखते रहिए, हर चीज भूल जाएगा।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...