दसवीं की छात्रा ने परीक्षा में भाई का प्रश्नपत्र किया इस्तेमाल: CBSE

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 30, 2018

कोच्चि। केरल उच्च न्यायालय में सीबीएसई ने एक छात्रा के उस दावे का खंडन किया है जिसमें उसने कहा था कि हाल में हुई 10 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में उसे गणित का गलत प्रश्नपत्र दिया था। बोर्ड ने कहा कि विषय में कमजोर होने की वजह से उसने कहानी गढ़ी है। छात्रा अमीया सलीम की याचिका पर पिछले हफ्ते अदालत में दाखिल किए गए जवाबी हलफनामे में सीबीएसई ने कहा कि 2018 के प्रश्न पत्र के बजाय उसने दसवीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षा में अपने भाई के 2016 के प्रश्नपत्र का इस्तेमाल किया।

बोर्ड ने कहा कि छात्रा गणित में कमजोर है और कहानी गढ़ कर तथा बोर्ड में झूठी शिकायत करके अधिकारियों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। सीबीएसई ने अपने जवाबी हलफनामे में कहा है कि छात्रा ने अदालत में तथ्यों को छुपाया है और इसलिए किसी राहत की हकदार नहीं है। अदालत ने नौ अप्रैल को लड़की की याचिका को स्वीकार किया था जिसमें दावा किया गया है कि उसे गणित के इम्तिहान के दौरान 2016 का प्रश्नपत्र दिया गया था और अनुरोध किया था कि उसकी उत्तर पुस्तिका का इसी आधार पर मूल्यांकन किया जाए।

 

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...