चीन के राष्ट्रपति चिनफिंग ने Zelensky से फोन पर बात की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 26, 2023

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बुधवार को अपने यूक्रेनियाई समकक्ष वोलोदिमीर जेलेंस्की से फोन पर बात की और चेताया कि ‘परमाणु युद्ध की स्थिति में कोई विजेता नहीं होगा’। यह जानकारी चीन की सरकारी मीडिया ने दी। चीन द्वारा रूस और यूक्रेन के बीच मध्यस्थता की इच्छा जताए जाने के बाद दोनों नेताओं की यह बहुप्रतीक्षित बातचीत हुई। सरकारी टेलीविजन चैनल ने सरकारी बयान के हवाले से बताया कि शी सरकार संभावित ‘राजनीतिक समाधान’ को लेकर बातचीत के लिए ‘विशेष प्रतिनिधि’ यूक्रेन भेजेगी। यूक्रेन के मामले में चीन तटस्थ दिखने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उसने यूक्रेन पर हमले को लेकर रूस की निंदा करने से इनकार कर दिया है।

गौरतलब है कि फरवरी 2022 में यूक्रेन पर हमले से पहले चिनफिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा था कि दोनों सरकारों की ‘दोस्ती की कोई सीमा नहीं है।’’ चिनफिंग ने फरवरी में शांति प्रस्ताव पेश किया था और दोनों पक्षों से युद्ध विराम कर शांति वार्ता शुरू करने का आह्वान किया था। सरकारी टीवी चैनल के मुताबिक चिनफिंग ने जेलेंस्की से कहा, ‘‘ बातचीत ही समाधान का एकमात्र रास्ता है।’’ खबर के मुताबिक चीन के राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘परमाणु युद्ध में कोई विजेता नहीं होता।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सभी संबंधित पक्षों को शांत रहना चाहिए और परमाणु मुद्दे से निपटने में संयम बरतना चाहिए, वास्तव में उन्हें अपने और पूरी मानवता के भविष्य को देखते हुए मिलकर काम करना चाहिए।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...