By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 13, 2019
बीजिंग। अमेरिका और चीन में व्यापार मोर्चे पर टकराव को शांत करने के लिए चल रही बातचीत के बीच चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग इस सप्ताह अमेरिका के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात कर सकते हैं। व्यापार मोर्चे पर एक मार्च से पहले समझौते के लिए अमेरिका के शीर्ष अधिकारी वार्ता के लिए चीन में मौजूद हैं।
इसे भी पढ़ें- यौन शोषण के आरोपों से घिरे अमेरिका के साउदर्न बैपटिस्ट चर्च
चीन के अखबार साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, शी चिनफिंग शुक्रवार को अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटहाइजर और वित्त मंत्री स्टीवन न्यूचिन समेत अन्य अमेरिकी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। मामले से जुड़े एक सूत्र के हवाले से अखबार ने कहा, चिनफिंग की लाइटहाइजर और न्यूचिन दोनों से शुक्रवार को बैठक तय है।
इसे भी पढ़ें- सीरियाई शासन और विद्रोहियों ने कैदियों को किया रिहा: तुर्की
अमेरिकी अधिकारी और उनके चीनी समकक्ष बृहस्पतिवार और शुक्रवार को व्यापार वार्ता के लिए बैठक करेंगे। चीन के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व उप प्रधानमंत्री लियू ही और केंद्रीय बैंक के गवर्नर यी गैंग करेंगे।