सबसे सस्ते होटल यहां मिलते हैं, OYO इसके सामने कुछ भी नहीं

By दिव्यांशी भदौरिया | Sep 20, 2024

अक्सर हम सभी जब बाहर घूमने जाते हैं या दूसरे शहर में किसी काम से जाते हैं तो हमें कई बार रुम रहने के लिए कमरे बुक करते हैं। तब 24 घंटे के हिसाब से कमरा लें लेते हैं लेकिन हमें कुछ देर रहने के लिए पूरे दिन के पैसे देने होते हैं। क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा ऐप भी है जो बाजार मौजूद हैं, जिससे आप सिर्फ कुछ घंटो के लिए कमरा लिया जा सकता है। लेकिन ये OYO नहीं है।

मिलते हैं सस्ते होटल


अगर आप कही बाहर जाते हैं कुछ घंटे के लिए रुम चाहिए तो आपको अब पूरे दिन का पैसा नहीं देना होगा। अब आप सस्ते कमरा खरीदने के लिए OYO की सहायता लेते हैं, लेकिन अब बाजार में Hourly Rooms आसानी से मिल जाएंगे। इन रुम को आप ऐप के जरिए भी बुक कर सकते हैं। फिर आप 3, 6, 9 और 12 घंटे के हिसाब से कमरे बुक कर सकते हैं। ऐप के अलावा ये प्लेटफॉर्म वेबसाइट के तौर भी मिल जाएंगे। यह ऐप 25 सितंबर , 2020 से शुरु हुआ था और इसके फाउंडर उमेश पाटिल हैं।

बता दें कि, ये प्लेटफॉर्म इकोनॉमी बजट और प्रीमियम कैटेगरी में होटल ऑफर करता है। इसके साथ ही कस्टमर्स कपल फ्रेंडली, डिवोटी स्पेशल, ट्रैवलर्स अड्डा जैसे फिल्टर्स भी सेलेक्ट कर सकते हैं।


जानें कीमत


अगर इन रुम की कीमत की बात करें तो 3 घंटे का रेट चेक करने पर इसकी शुरुआती कीमत करीब 600 रुपये है। इससे महंगे भी कमरे आपको मिल जाएंगे। वहीं, आपको 1 स्टार, 2 स्टार, 3 स्टार, 4 स्टार और 5 स्टार वाले होटल के ऑप्शन मिल जाएंगे। इसके साथ ही यहां फैसिलिटी के लिए भी कई फिल्टर्स हैं। आपको बता दें कि, इस प्लेटफॉर्म द्वारा पूरे भारत में सुविधा उपलब्ध नहीं है।


इन शहरों में सुविधा मौजूद है

 

Premier Inn होटल्स की सुविधाएं भारत के 100 से ज्यादा शहरों में मौजूद हैं। कुछ चर्चित जगहों के नाम लें तो मुंबई, ठाणे, नाशिक, दिल्ली, रायपुर, आगरा, राजस्थान, पुणे और मनाली में कंपनी की सेवाएं मौजूद हैं।

प्रमुख खबरें

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी

केरल : आंगनवाड़ी के करीब 10 बच्चे भोजन विषाक्तता की वजह से बीमार