By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 04, 2020
नयी दिल्ली। केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में किसानों को सिंचाई के लिए निर्बाध जल मुहैया करने और बिजली पैदा करने के लिए करीब 6,000 करोड़ रुपये के बहुद्देश्यीय परियोजना को मंजूरी दी है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोमवार को यह कहा। उन्होंने एक बयान में कहा कि एक उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला किया गया कि उझ बहुद्देश्यीय परियोजना पर काम फौरन शुरू होगा।
सिंह ने सोमवार की बैठक के नतीजे पर संतोष जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय के इस संबंध में रूचि लेने और जल शक्ति मंत्रालय की भूमिका की भी सराहना की।