By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 25, 2017
सीबीआई ने कथित धन शोधन के एक मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। एजेंसी सूत्रों ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सीबीआई जैन के खिलाफ धन शोधन के आरोपों की प्राथमिक जांच कर रही थी।
सूत्रों ने कहा कि एजेंसी ने प्राथमिक जांच को अब प्राथमिकी में बदल दिया है ताकि मामले की विस्तृत जांच की जा सके। जैन ने आज टि्वटर पर लिखा है, ‘‘सीबीआई तलाशी के लिए मेरे घर पहुंची।’’ आप सरकार के मंत्री पर आरोप है कि उन्होंने मंत्री पद पर रहते हुए 2015-2016 के बीच प्रयास इंफो सॉल्यूशंस, अकिनचंद डेवेलॉपर एंड मंगलयतन प्रोजेक्टस के माध्यम से 4.63 करोड़ रुपये का धन शोधन किया है।