विमान में छेड़छाड़ के आरोप में जिंदल समूह के अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 22, 2024

जिंदल समूह की एक कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ कोलकाता-अबू धाबी उड़ान में एक महिला यात्री के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

बिधाननगर सिटी पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला के माता-पिता द्वारा शनिवार को कोलकाता के उत्तरी बाहरी क्षेत्र स्थित हवाई अड्डा थाने में दी गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा कि पीड़िता ने इस मामले में अपनी शिकायत ईमेल भी की है जिसे वे औपचारिक मान रहे हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने मामले की जांच शुरू कर दी है।’’ उन्होंने कहा कि पीड़िता का बयान दर्ज करने के लिए उसके साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस की योजना बनाई जा रही है।

महिला यात्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर सिलसिलेवार पोस्ट में आरोप लगाया था कि कंपनी के कार्यकारी अधिकारी ने उसे मूवी क्लिप बताकर कुछ अश्लील वीडियो दिखाए।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारत न्याय संहिता की धारा 74 (किसी महिला की गरिमा को नुकसान पहुंचाने के इरादे से हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) और 75 (किसी महिला की गरिमा को नुकसान पहुंचाने के लिए कोई शब्द बोलना या इशारे करना या किसी भी रूप में कोई वस्तु प्रदर्शित करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

शुक्रवार को जिंदल स्टील एंड पावर के प्रमुख नवीन जिंदल ने कार्यकारी अधिकारी के खिलाफ छेड़छाड़ के आरोपों की जांच का वादा करते हुए कहा था कि उनके समूह की ऐसे मामलों में ‘कतई बर्दाश्त नहीं’ की नीति है।

जिंदल समूह की एक कंपनी की ओर से शनिवार को जारी बयान में कहा गया कि कार्यकारी अधिकारी को प्रशासनिक अवकाश पर भेज दिया गया है और मामले की जांच के लिए तीसरे पक्ष से जांच शुरू करा दी गई है।

प्रमुख खबरें

IPL 2025: KL Rahul आरसीबी में होंगे शामिल! जानें LSG स्टार खिलाड़ी ने क्या कहा?

Congress नेता जिसने केजरीवाल से इस्तीफे का ऐलान करवा दिया! क्या है वो फुलप्रूफ प्लान

Gold Prices को लेकर आई बड़ी खबर, दिवाली से पहले बढ़ सकते हैं दाम

Manipur Violence पर बोले CM N Biren Singh, बाहरी लोगों के कारण है मौजूदा संकट