CAG ने मंजूरी के बगैर 3.3 लाख मालगाड़ी डिब्बे चलाने पर उठाये सवाल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 28, 2023

नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ने देश में तटस्थ नियंत्रण कार्यालय (एनसीओ) की मंजूरी के बिना मरम्मत किये गये 3.30 लाख से अधिक मालगाड़ियों के डिब्बों को परिचालन में रखे जाने को लेकर चिंता जताई है। कैग का कहना है कि यह सुरक्षा के साथ समझौता है। कार्यशालाओं/यार्ड में तटस्थ नियंत्रण कार्यालय का काम मरम्मत वाले या समय-समय पर दुरुस्त होने के लिये आये मालगाड़ियों के डिब्बों को परिचालन के लिये भेजने से पहले उसकी स्वतंत्र रूप से जांच करना है। एनसीओ की मंजूरी महत्वपूर्ण है।

कार्यशालाओं में मरम्मत किये गये मालगाड़ियों के डिब्बे (वैगन) की जांच तटस्थ ट्रेन परीक्षक (एनटीएक्सआर) करते हैं। जिस वैगन को ‘फिट’ होने का प्रमाण मिलता है, उन्हें ही सेवा में शामिल किया जा सकता है। जिन डिब्बों में खामियां पाई जाती हैं, परीक्षक उस पर ध्यान देने के लिये उसे अपने नियंत्रण में रखते हैं। कैग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, ‘‘कार्यशालाओं/टर्मिनल में मरम्मत के बाद बिना एनसीओ मंजूरी के 3.30 लाख वैगन को मंजूरी दी गयी। यह सुरक्षा के साथ समझौता है।’’ इसने यह भी कहा कि माल परिचालन सूचना प्रणाली (एफओआईएस) 2016-17 से 2020-21 के आंकड़ों के विश्लेषण से पता चला है कि रुकने का समय कुल यात्रा समय के आधे के करीब था और इसलिए औसत गति भी आधे के करीब थी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि रेलवे जोन ने वैगन आवश्यकता के आकलन में भाग नहीं लिया या रेलवे बोर्ड को उनके अधिग्रहण के लिये प्रस्ताव या कारण नहीं भेजे। यह नियमों का उल्लंघन है। इसमें कहा गया है, ‘‘रेलवे के विभिन्न जोन से कोई सूचना नहीं मिलने से रेलवे बोर्ड वैगन की जरूरतों को लेकर बदलाव करता रहा...।

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...