Tata Nexon को खरीदना हुआ महंगा, देश की नंबर वन SUV कार की कीमत साल में तीसरी बार बढ़ी

By अंकित सिंह | Nov 30, 2022

टाटा की नेक्सन देश में खूब लोकप्रिय है। भारतीय बाजार में इसकी बिक्री भी ताबड़तोड़ होती है। अभी भी लोगों में इसका क्रेज जबरदस्त है। हालांकि, अब टाटा नेक्सन को खरीदने वाले लोगों को झटका लग सकता है। दरअसल, टाटा ने अपने इस एसयूवी कार की कीमत 18000 रुपये तक बढ़ा दिए हैं। बाजार में टाटा नेक्सन की कुल 68 वैरीअंट मौजूद हैं। 14 वैरीअंट की कीमतों में इजाफा नहीं किया गया है। 2022 में यह तीसरा मौका है जब टाटा की ओर से अपने इस कार के दाम बढ़ाए गए हैं। जनवरी और जुलाई में भी टाटा नेक्सन की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी। आपको बता दें कि टाटा नेक्सन एसयूवी सेगमेंट में नंबर वन है। भारतीय बाजार में इसका क्रेज हुंडई क्रेटा, मारुति ब्रेजा, मारुति ग्रैंड विटारा से भी ज्यादा है। 

 

इसे भी पढ़ें: किआ इंडिया का नया फैसला, अब सेकेंड हैंड कार बाजार में करेगी डील, खोले जाएंगे 30 सेंटर्स


दाम बढ़ने के बाद टाटा नेक्सन की शुरुआती कीमत 769900 रुपए से शुरू हो गई है। पहले यह कीमत 759900 रुपये थी। इसके अलावा टाटा नेक्सन एक्स जेड प्लस पी की कीमत में 18000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। पहले यह 1179900 रुपये में उपलब्ध थी। लेकिन अब इसकी कीमत 1197900 रुपये हो गई है। तो कुल मिलाकर देखें तो पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 7.70 लाख रुपए से शुरू होकर 12.88 लाख रुपए के बीच हो गई है। जबकि डीजल वैरीअंट की कीमत 10 लाख रुपये से शुरू होकर 14.18 लाख तक हो गई है। यह सभी कीमतें एक्स शोरूम की है। भारतीय बाजार में टाटा नेक्सन की जबरदस्त मांग है। पिछले दिनों में हमने देखा कि दाम में बढ़ोतरी से मार्केट पर बहुत ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा था। 

 

इसे भी पढ़ें: भारत में धूम मचाने को तैयार Toyota की यह कार, 50 हजार रुपये में शुरू हुई बुकिंग, जानें क्या है खास


टाटा नेक्सन में जबरदस्त फीचर्स भी दिए गए हैं। 1.2 लीटर टर्बो चार्जर पैट्रोल इंजन में 118 बीएचपी और 170nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता है। वहीं 1.2 लीटर डीजल इंजन में 108 बीएचपी और 260nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। कार में जबरदस्त तरीके से कई फीचर से शामिल है जिसमें एंड्राइड ऑटो, एप्पल कारप्ले और आईआरएस कनेक्टेड कार के साथ 7.0 इंच टचस्क्रीन को भी दिया गया है। कार को भारतीय सड़कों के हिसाब से काफी मजबूत माना जाता है। 

प्रमुख खबरें

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी

केरल : आंगनवाड़ी के करीब 10 बच्चे भोजन विषाक्तता की वजह से बीमार