अयोध्या के कारोबारियों और दुकानदारों ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण के विरोध में बृहस्पतिवार को अपनी दुकानों और प्रतिष्ठानों को बंद रखा।
कारोबारी फैजाबाद शहर के प्रवेश स्थल सादतगंज से सरयू नदी के किनारे नया घाट तक की 13 किलोमीटर लंबी सड़क को चार लेन करने के प्रस्ताव का विरोध कर रहे हैं।
स्थानीय कारोबारियों के संघ के अध्यक्ष नंद कुमार गुप्ता ने कहा कि इससे करीब 800 दुकानदार बुरी तरह से प्रभावित होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘अधिकतर स्थानीय कारोबारियों की दुकानें आयोध्या की मुख्य सड़क पर है और इस चौड़ीकरण से उन्हें हटना पड़ेगा।’’
स्थानीय प्रशासन ने गुप्ता के खिलाफ कथित तौर पर अवैध वाटर प्यूरीफायर संयंत्र चलाने और सरकारी काम में बाधा डालने सहित कई आपराधिक मामले दर्ज किए हैं।