By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 26, 2017
लंदन। लंदन के बकिंघम पैलेस के बाहर तैनात पुलिस अधिकारियों पर आज हमला करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। माना जा रहा है कि उस व्यक्ति के पास तलवार थी और पैलेस के बाहर तैनात अधिकारियों ने संदिग्ध को जब रोका जो उसने दो अधिकारियों को हमला करके उन्हें घायल कर दिया। जब यह घटना हुयी, उस समय महारानी एलिजाबेथ-द्वितीय पैलेस में नहीं थीं।
मेट्रोपोलिटन पुलिस ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘अधिकारी बकिंघम पैलेस के बाहर मौके पर मौजूद हैं। एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस अधिकारियों पर हमला करके उन्हें गंभीर रूप से घायल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।’’ सोशल मीडिया पर साझा की गयी तस्वीरों में दिख रहा है कि पुलिस की कारों और पुलिस दल ने इलाके की घेराबंदी कर रखी है।