मंत्री सिंधिया से मिले ब्रिटिश काउंसिल के निदेशक, भविष्य की योजनाओं पर हुई चर्चा

By दिनेश शुक्ल | Dec 15, 2020

भोपाल। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार में खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से ब्रिटिश काउंसिल की वेस्ट इंडिया के निदेशक डॉ. जोवान आइलिक ने मुलाकात की। डॉ. आइलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्रिटिश काउंसिल मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग के साथ कार्य कर रहा है।

 

इसे भी पढ़ें: शहडोल में नहीं थम रहा बच्चों के मौत का सिलसिला, दो और बच्चों ने तोड़ा दम

मंत्री सिंधिया ने खिलाड़ियों के लिए कम्यूनिकेशन स्किल और अंग्रेजी भाषा के दक्षता के लिए प्रशिक्षण के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। साथ ही उन्होंने मध्य प्रदेश में तकनीकी शिक्षा, पॉलीटेक्निक और आईटीआई में कौशल विकास के संवर्धन के लिए ब्रिटिश काउंसिल के सहयोग से भविष्य की योजनाओं पर भी विस्तृत चर्चा की। 

इस अवसर पर आयुक्त तकनीकी शिक्षा पी. नरहरि, संचालक कौशल विकास एस. धनराजू, संचालक खेल एवं युवा कल्याण पवन कुमार जैन उपस्थित रहे।


प्रमुख खबरें

आईसीसी और बीसीसीआई अधिकारियों के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी विवाद सुलझाने को कोई बैठक नहीं : PCB

भारतीयों को ब्रांड भारत बनाने के लिए पश्चिम के फरमानों पर ध्यान नहीं देना चाहिए: Sitharaman

केंद्रीय मंत्री Manohar Lal ने लेह में एनटीपीसी की हरित हाइड्रोजन बसों को हरी झंडी दिखाई

महाराष्ट्र में झूठ, छल और फरेब बुरी तरह हारा, PM Modi बोले- विकसित भारत का मजबूत हुआ संकल्प, झारखंड में करेंगे तेज विकास