Paris 2024 Olympics: स्तनपान कराने वाली एथलीटों के लिए बड़ा फैसला, होटल में अलग से कमरे होंगे बुक

By Kusum | Feb 27, 2024

आगामी पेरिस ओलंपिक की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी कड़ी में फ्रांसीसी ओलंपिक समिति ने घोषणा की है कि ओलंपिक 2024 के दौरान स्तनपान कराने वाले फ्रांसीसी एथलीटों को होटल के कमरे उपलब्ध कराएगी। ओलंपिक समिति ने स्तनपान कराने वाले फ्रांसीसी एथलीटों को होटल के कमरे की पेशकश करने का फैसला किया है। क्योंकि ओलंपिक खेलों के दौरान बच्चों को एथलीटों के गांव में आने से रोक दिया जाएगा। 


वहीं ये निर्णय महिला एथलीटों और नई माओं की मांगों से प्रेरित होकर लिया गया है। जिन्होंने खेल निकायों से निर्णय लेते समय मातृत्व और पाल-पोषण पर विचार करने की अपील की थी। इसी कड़ी में फ्रांसीसी जूडो स्टार क्लेरीसे एगब्रेग्नेनोउ कुछ समय से इस अनुरोध का समर्थन कर रहे हैं। 


साथ ही फ्रांसीसी समिति के महासचिव एस्ट्रिड गयार्ट ने खुलासा किया है कि स्तनपान कराने वाली फ्रांसीसी खिलाड़ियों को एथलीटों के गांव से थोड़ी दूरी पर एक होटल में कमरे दिए जाएंगे। जहां वे अपने बच्चों के साथ सो सकती हैं या उनके पिता उनकी देखभाल कर सकते हैं। 

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...