Boundries In Relationship । रिलेशनशिप को कई मायने में बेहतर बनाती हैं Boundaries, इन्हें लागू करते समय रखें इन जरुरी बातों का ध्यान

By एकता | Jan 05, 2023

रिलेशनशिप शुरुआत में बेशुमार प्यार से भरे होते हैं और फिर धीरे-धीरे चीजें बिगड़ने लगती हैं। रिश्ते जैसे-जैसे आगे बढ़ने लगता है, वैसे-वैसे लड़ाई-झगड़ों का सिलसिला शुरू हो जाता है। कई बार इन लड़ाई-झगड़ों में बातें गाली-गलोच और शारीरिक हिंसा तक पहुंच जाती हैं। ऐसा होने के पीछे सबसे बड़ी वजह यह है कि लोग रिश्ते की शुरुआत के समय खुद के लिए और अपने पार्टनर के लिए सीमाएं स्थापित नहीं करते हैं। रिश्तों में एक-दूसरे के लिए सीमाएं स्थापित करनी जरुरी है। ये आपके और आपके पार्टनर की मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बेहद जरुरी है।


आमतौर पर लोग रिश्ता टूटने के डर से सीमाएं स्थापित नहीं करते, जिसकी वजह से उनकी खुद निजता खत्म हो जाती है। हर समय, हर चीज में पार्टनर का दखल देना, एक समय के बाद रिश्ते को असंतुलित कर देता है। इसलिए बेहतर यही है कि रिश्ते में बात बिगड़ने से पहले पार्टनर के लिए सीमाएं तय कर दें। चलिए हम आपको बताते हैं कि रिश्ते में सीमाएं स्थापित करने के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

 

इसे भी पढ़ें: Desire Disorder । कम होती कामेच्छा, यौन गतिविधियों में खत्म होती दिलचस्पी की क्या है वजह?


सीमाएं रिश्ते के लिए अच्छी हैं- रिश्ते में फिर से संतुलन बनाने के लिए सीमाएं स्थापित करना जरुरी है। इसलिए सबसे पहले आप सीमाओं के सकारात्मक पहलुओं को देखें। सीमाएं रिश्तों को टॉक्सिक होने से बचाती हैं और आपके खुद के आत्मसम्मान के लिए अच्छी हैं। खुद से इन पहलुओं पर सोच-विचार करने के बाद ही आप इन्हें रिश्ते में लागू करें ताकि इनका अच्छे से पालन किया जा सकते है। 


अपनी जरूरतों के प्रति ईमानदार रहें- अगर रिश्ते में सीमाएं लागू करने का विचार आपने बना लिया है तो पार्टनर के साथ इसपर चर्चा करते समय ईमानदार रहें। आप अपने पार्टनर को बिना झिझक के बताएं कि आप उनसे क्या उम्मीद रखते हैं। अगर आप नहीं चाहते कि आपका पार्टनर हर समय आपके मामलों में टांग अड़ाए तो यह बात आप पहले ही उन्हें क्लियर कर दें।

 

इसे भी पढ़ें: How To Handle Dominating Boyfriend । डोमिनेटिंग नेचर का है बॉयफ्रेंड? इन टिप्स की मदद से करें उसे हैंडल


पार्टनर की बातें भी सुन लें- अगर आप चाहते हैं कि आपका पार्टनर आपके द्वारा स्थापित की गयी सीमाओं का सम्मान करें तो एक बार उनकी बातें भी सुन लें। पार्टनर के साथ बातचीत करने से आपको उनकी साइड और बातें समझने का मौका मिलेगा। इस चीज से आप दोनों को सीमाओं को अच्छे से रिश्ते पर लागू करने में मदद मिलेगी।


अच्छे से बातचीत करना जरुरी- रिश्ते में सीमाएं लागू करना आसान नहीं है, इसलिए इन्हें लागू करते समय एक-दूसरे से बातचीत के दौरान सम्मान का ध्यान जरूर रखें। अगर आप सीमायें स्थापित करते समय ही एक-दूसरे से इज्जत से बात नहीं करेंगे तो आपका रिश्ता कभी भी ठीक नहीं होगा। कोशिश करें कि जब भी आप बात करें तो एक-दूसरे से इज्जत के साथ बातचीत करें।

प्रमुख खबरें

Sonu Sood Secrets Diet Plan | सोनू सूद ने अपनी डाइट के राज खोले, कहा- मैं न तो शराब पीता हूँ और न ही चपाती खाता हूँ

ड्रेसिंग रूम की बातें लीक होने पर बोले रोहित शर्मा, फ्यूचर कैप्टन पर भी दिया ये बयान

हाड़ कापने वाली सर्दी से बचने के लिए इन Beaches पर घूम आएं, गर्मी का होगा एहसास, प्लान करें बजट में ट्रिप

Korean Drama जैसी क्यों हो गई साउथ कोरिया की सियासत, यून सुक योल को क्यों नहीं गिरफ्तार कर पा रही पुलिस?