हाड़ कापने वाली सर्दी से बचने के लिए इन Beaches पर घूम आएं, गर्मी का होगा एहसास, प्लान करें बजट में ट्रिप

By दिव्यांशी भदौरिया | Jan 04, 2025

 सर्दियों के मौसम में ठंडी हवाएं और कोहरे के सितम झेलना पड़ता है। इस समय भारत के कई हिस्सों में हांड कापने वाली ठंड पड़ रही है। कई जगहों पर शीतलहर का प्रकोप जारी है तो वहीं, पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है। अगर आप ठिठुरन वाली सर्दी बचना चाहते हैं और सूरज की गर्मी, समुद्र की लहरों और रेत का आनंद लेने के लिए आप भी भारत की इन बीचेज पर कम बजट में घूमने जा सकते हैं। यदि आप ठंड से ऊब चुके हैं, तो जल्द ही बनाएं घूमने का प्लान। इस लेख में हम आपको बजट फ्रेंडली बीचेज के बारे में बताने जा रहे हैं।

 

गोवा बीच


समुद्र तट की बात हो रही है, तो गोवा का नाम सबसे पहले आता है। भारत की सबसे लोकप्रिय बीच डेस्टिनेशन गोवा है। यहां पर सुंदर बीचेज, नाइटलाइफ, क्रूज और टेस्टी फूड सब एन्जॉय कर सकते हैं। कम बजट में भी आप यहां घूम सकते हैं। सर्दी के मौसम में गोवा की समुद्री लहरे काफी सुकून देती है। यहां आकर हम सर्दियां तो भूल ही जाएंगे।


पुरी बीच


ठंड से बचने के लिए आप पुरी बीच ओडिशा भी जा सकते हैं। यहां पर धार्मिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है। यहां की सुंदर प्राकृति आपका मन मोह लेगी। पुरी बीच जगन्नाथ मंदिर से थोड़ी दूरी पर है। धार्मिक यात्रियों और बीच लवर के लिए यह एक बेस्ट जगह है।


घोघला बीच


घोघला बीच भारत में ही है, यहां पर पर्यटकों की भीड़ कम होती है, जिससे यह स्थान काफी शांत और सुकून भरा महसूस रहता है। क्लियर ब्लू वाटर और सुनहरी रेत वाली बीच का आनंद उठाने के लिए आप यहां जरुर जाएं। घोघला बीच पर आप एडवेंचर एक्टिविटी भी कर सकते हैं, जैसे कि- पैरासेलिंग, जेट स्कीइंग और बनाना बोट राइड्स।


राधानगर बीच


राधानगर बीच अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के हैवलॉक आइलैंड पर स्थित है। इसे भारत के सबसे सुंदर समुद्र तटों में से एक माना जाता है। यह बीच अपनी सफेद रेत, फिरोजा नीले पानी और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है। यह बीच वाटर स्पोर्ट्स के लिए भी प्रसिद्ध है। 

प्रमुख खबरें

आतिशी को किया जाएगा गिरफ्तार, आप के नेताओं पर होगी रेड... केजरीवाल ने कर दिया बड़ा दावा

Winter Fruit Jams । सर्दियों में मिलने वाले इन फलों से घर पर ही बनाएं हेल्दी और टेस्टी जैम

मकर संक्रांति पर इन 4 राशियों की होगी बल्ले-बल्ले, भाग्य का मिलेगा साथ

युद्ध एवं आतंक से जूझती दुनिया में शांति का उजाला हो