By रेनू तिवारी | Aug 22, 2024
सीमा सुरक्षा बल प्रमुख ने चुनावों से पहले जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा की समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने गुरुवार को जम्मू सीमांत में अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ अग्रिम इलाकों का दौरा किया और स्थिति तथा सैनिकों की परिचालन तैयारियों की समीक्षा की।
उन्होंने जमीन पर तैनात सैनिकों से भी बातचीत की तथा शीर्ष अधिकारियों ने उन्हें सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी दी। हाल ही में बल प्रमुख का पदभार संभालने के बाद डीजी का जम्मू सीमांत का यह पहला दौरा है। जम्मू-कठुआ रेंज के डीआईजी शिव कुमार शर्मा ने पंसार सीमा चौकी पर चौधरी से मुलाकात की तथा क्षेत्र में सैनिकों और पुलिस के बीच सुरक्षा उपायों तथा सहयोग पर चर्चा की।
सीमांत क्षेत्र में उनका दौरा 18 सितंबर से शुरू होने वाले जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में होने वाले चुनावों से पहले हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा तथा नियंत्रण रेखा पर तीन स्तरीय सुरक्षा ग्रिड को मजबूत किया जा रहा है, जिसमें बीएसएफ सैनिकों तथा हाल ही में प्रशिक्षित सीमा पुलिस के करीब 1,000 जवानों की तैनाती की जा रही है, जिन्हें ग्राम रक्षा समूहों (वीडीजी) का समर्थन प्राप्त है।