Jammu & Kashmir Elections Security | Border Security Force प्रमुख ने चुनाव से पहले जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा की समीक्षा की

By रेनू तिवारी | Aug 22, 2024

सीमा सुरक्षा बल प्रमुख ने चुनावों से पहले जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा की समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने गुरुवार को जम्मू सीमांत में अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ अग्रिम इलाकों का दौरा किया और स्थिति तथा सैनिकों की परिचालन तैयारियों की समीक्षा की।

 

इसे भी पढ़ें: '4 साल की बच्चियों को साइकिल चलाते वक्त लगी होगी प्राइवेट पार्ट में चोट', बदलापुर के स्कूल ने की थी मेडिकल रिपोर्ट खारिज, परिवार को किया परेशान | Badlapur Sex Abuse

 

उन्होंने जमीन पर तैनात सैनिकों से भी बातचीत की तथा शीर्ष अधिकारियों ने उन्हें सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी दी। हाल ही में बल प्रमुख का पदभार संभालने के बाद डीजी का जम्मू सीमांत का यह पहला दौरा है। जम्मू-कठुआ रेंज के डीआईजी शिव कुमार शर्मा ने पंसार सीमा चौकी पर चौधरी से मुलाकात की तथा क्षेत्र में सैनिकों और पुलिस के बीच सुरक्षा उपायों तथा सहयोग पर चर्चा की।

 

इसे भी पढ़ें: विजय से पहले तमिलनाडु के 10 अभिनेता राजनेता बन चुके हैं, एमजीआर, कमल हासन से लेकर जयललिता, खुशबू सुंदर तक

 

सीमांत क्षेत्र में उनका दौरा 18 सितंबर से शुरू होने वाले जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में होने वाले चुनावों से पहले हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा तथा नियंत्रण रेखा पर तीन स्तरीय सुरक्षा ग्रिड को मजबूत किया जा रहा है, जिसमें बीएसएफ सैनिकों तथा हाल ही में प्रशिक्षित सीमा पुलिस के करीब 1,000 जवानों की तैनाती की जा रही है, जिन्हें ग्राम रक्षा समूहों (वीडीजी) का समर्थन प्राप्त है।



प्रमुख खबरें

2024 TVS Apache RR310: भारत में लॉन्‍च हुई टीवीएस की ये शानदार बाइक, कीमत 2.75 लाख रुपये से शुरू

Delhi के बाद Kerala में भी मिला Monkeypox का केस, UAE से केरल लौटा शख्स पाया गया पॉजिटिव

Canada की संसद में खड़े होकर हिंदू नेता ने कह दिया कुछ ऐसा, बांग्लादेश के उड़ जाएंगे होश

IND vs BAN 1st Test Live Streaming: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट कहां और कब देखें? जानें लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी