Bollywood Wrap Up | उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंथ से मांगी माफी, मनीष पॉल ने उड़ाया मलाइका की चाल का मजाक

By रेनू तिवारी | Sep 13, 2022

सिनेमा के दो उस्तादों ने मिलाया हाथ! 

साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू के फैंस के लिए खुशखबरी है। बाबू ने भारत में सिनेमा का रूप बदलने वाले एसएस राजामौली के साथ हाथ मिला लिया है। एसएस राजामौली ने मगधीरा, बाहुबली और आरआरआर जैसी फिल्में बना कर सिनेमा को नई उंचाइयों पर पहुंचाया हैं। बाहुबली अब तक की भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक हैं। महेश बाबू फिलहाल एक बड़ी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। बाबू त्रिविक्रम श्रीनिवास की फिल्म 'SSMB28' महाकाव्य एक्शन में नजर आएंगे। फिल्म का शूट 12 सितंबर को शुरू हुआ था।

 

मनीष पॉल ने उड़ाया मलाइका अरोड़ा की चाल का मजाक 

मलाइका अरोड़ा अपनी चाल को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई हैं। मनीष पॉल ने उड़ाया मलाइका अरोड़ा की चाल का मजाक। मनीष पॉल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। मनीष पॉल मलाइका अरोड़ा की चाल चलते नजर आ रहे हैं।


शैलेष लोढ़ा की जगह तारक मेहता बनेंगे सचिन श्रॉफ 

टेलीविज़न के सबसे मशहूर कॉमेडी शो में शुमार तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले चौदह साल से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। हालाँकि, पिछले कुछ समय से शो काफी मुश्किल दौर से गुजर रहा है। दरअसल, एक के बाद एक कई लोकप्रिय चेहरों ने बीते कुछ सालों में शो को अलविदा कह दिया है। शो छोड़ने का सिलसिला अभिनेत्री दिशा वाकाणी के शुरू हुआ था, जिसमें हाल ही में अभिनेता शैलेश लोढ़ा का भी नाम जुड़ गया है। अभिनेता ने कुछ समय पहले ही शो छोड़ा है। उनके जाने से तारक मेहता के चाहनेवालें काफी नाराज थे। लेकिन अब दर्शकों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। खबरों के अनुसार, शो के मेकर्स ने तारक मेहता के किरदार के लिए अभिनेता सचिन श्रॉफ को फाइनल कर लिया है।

 

इसे भी पढ़ें: Anil Kapoor ने Koffee With Karan 7 खोला अपनी सदाबहार जवानी का राज, सुनकर उछल पड़े Varun Dhawan


कंगना रनौत की कुणाल कामरा ने ली चुटकी

अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई। फिल्म को लेकर पहले से ही बज बनाया गया था कि फिल्म ने आरआरआर की एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। लगभग 2 लाख लोगों ने फिल्म देखने के लिए एडवांस टिकट बुक करवाएं हैं। रिलीज के दूसरे दिन ही धर्मा प्रोडक्शन की तरफ से फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी किए जाने लगे हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर दावा किया जा रहा है कि मेकर्स की तरफ से जो आंकड़े जारी किए हैं वह विवादित है। हॉल खाली पड़े हुए हैं। टिकटे नहीं बिक रही हैं। आसानी से फिल्म की टिकट उपलब्ध हो रही हैं। धर्मा प्रोडक्शन की तरफ से जारी आकड़ो के बाद कंगना रनौत ने इस आंकड़ो को फर्जी बताया। सोशल मीडिया पर एक रिपोर्ट को शेयर करते हिए कंगना ने फिल्म के कमाई के आंकड़ो को लेकर चुटकी ली। कंगना ने इसे न सिर्फ 60-70% फेक बताया है, बल्कि ये भी कहा है कि ये 410 करोड़ के बजट से नहीं बल्कि 650 करोड़ में बनी है। कंगना रनौत की इंस्टा कहानियों के बारे में बताया जहां उन्होंने कहा कि वह करण जौहर का साक्षात्कार करना चाहती हैं। अब उसी पर मजाक उड़ाते हुए, कॉमेडियन कुणाल कामरा ने ट्विटर पर कंगना रनौत की ब्रह्मास्त्र की आलोचना के बारे में ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट किया, "कंगना सोचती हैं कि ईडी, एनआईए, सीबीआई धर्मा प्रोडक्शन भी केंद्र सरकार के अधीन हैं।" कुणाल कामरा का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

इसे भी पढ़ें: TMKOC में शैलेश लोढ़ा की जगह लेंगे Sachin Shroff, मेकर्स ने प्रोमो रिलीज कर की पुष्टि


ब्रह्मास्त्र की कमाई पर चौकाने वाली रिपोर्ट

पिंकविला के अनुसार ब्रह्मास्त्र की रिलीज के चार दिन में 16.25 करोड़ रुपये कमाए- हिंदी बाजारों से 14.25 करोड़ रुपये, और डब भाषा संस्करणों से 2 करोड़ रुपये। ब्रह्मास्त्र के लिए बॉक्स ऑफिस रिपोर्टिंग में विसंगतियां देखी जा रही हैं। धर्मा प्रोडक्शंस, स्रोतों का हवाला दिए बिना रोजाना कमाई के आंकड़े जारी कर रहा है। धर्मा ने साझा किया कि फिल्म ने वीकेंड पर 225 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि यह वो संख्या है जिसपर कोई विश्वास नहीं कर रहा है और इन आंकड़ो को फर्जी बताया जा रहा है।


बिग बॉस 16 के घर में आदिल से शादी करेंगी राखी सांवत

राखी और आदिल ने कुछ ऐसे हिंट दिए हैं जिससे यह लग रहा है कि राखी सावंत बिग बॉस 16 के घर के अंदर भी नजर आने वाली हैं। सलमान खान के बिग बॉस 16 के प्रोमो के सुर्खियों में आने के साथ (और इसका पहला प्रोमो पहले ही आ चुका है), राखी से पूछा कि क्या वह और आदिल इसमें शामिल होने के लिए खेल हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या वह आदिल खान दुर्रानी के साथ झलक दिखला जा या नच बलिए जैसे डांस रियलिटी शो में भाग लेने के लिए तैयार हैं, राखी सावंत ने कहा, "आदिल मेरा प्यार है, मेरी जिंदगी है, मेरी सांस है, मेरा डीएनए है, मेरा कलेजा है। वह मेरा फेफडा है, वह मेरी किडनी है - आदिल मेरे लिए सब कुछ है। इसलिए, मैं उनके साथ नच बलिए, झलक दिखलाजा करना पसंद करूंगी। उन्होंने कहा, "मैं बिग बॉस सहित सभी रियलिटी शो (उनके साथ) करना चाहती हूं।" यह बताते हुए कि उन्होंने हाल ही में कहा था कि वह सलमान खान के बिग बॉस 16 में बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी के साथ काम करना पसंद करेंगी, राखी सावंत ने खुलासा किया कि वह इसे कैसे चाहती हैं। 'परदेसिया ये सच है पिया' डांसर ने कहा, "मुझे नहीं पता BB16 में काम करने के बारे में। ये जनता के हाथ में है, सलमान भाई के हाथ में है, कलर्स के हाथ में है। ये (लोगो) ने मुझे हमें रोते-धोते देखा है, मेरा रोमांटिक एंगल, प्यार... वो देखा ही नहीं है कभी। और मुझे वैसा कोई लड़का मिला ही नहीं। पिछली बार जो था, वो अनुभव बहुत बुरा रहा, आपदा रहा है। लेकिन तब मेरे पास आदिल नहीं था। आदिल का नाम ही प्यार है, रोमांस है।"


'I am Sorry'- उर्वशी रौतेला 

एशिया कप की शुरुआत से ही उर्वशी रौतेला चर्चा को विषय रही हैं। उर्वशी और टीम इंडिया के बल्लेबाज ऋषभ पंत अफेयर की बात किसी से छुपी नहीं है। वहीं, दोनो के बीच हुई अनबन भी जगजाहिर है। इसके बाद एशिया कप के दौरान पाकिस्तानी गेंदबाज नसीम शाह को लेकर भी एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया गया। इस बीच एक और हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उर्वशी रौतेला बल्लेबाज ऋषभ पंत से माफी मांगती नजर आ रही हैं। अब फैंस को ऋषभ पंत के रिएक्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दरअसल, उर्वशी और ऋषभ पंत के बीच कुछ दिन पहले सोशल मीडिया वार देखने को मिला था। उस दौरान एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में पंत की तरफ इशारा करते हुए कहा था कि किसी शख्स ने होटल में उनका 10 घंटे इंतजार किया था। वहीं, ऋषभ पंत ने स्टोरी लगाई थी कि पीछा छोड़ दो बहन। हलांकि कुछ समय बाद उन्होने उसको हटा दिया था।


प्रमुख खबरें

ब्रिटेन बन रहा इस्लामी फैसलों का बड़ा केंद्र, चल रहीं 85 शरिया अदालतें

5 साल में दिल्ली के लिए आपने क्या किया? BJP के आरोप पर केजरीवाल का पलटवार

IND vs AUS: पहले BCCI को ICC से बताया बड़ा, फिर मार ली अपनी ही बात से पलटी- Video

किसानो कि बुलंद आवाज़ थे चौधरी चरण सिंह